देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब अस्पतालों में व्यवस्थाओं को लेकर मॉक ड्रिल होने जा रही है। केंद्र सरकार ने 4 और 5 जून को सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने के निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद जोधपुर में भी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, जोधपुर में 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जोधपुर में अब तक कोरोना के 13 मामले सामने आ चुके हैं।
केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में आवश्यक तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी। मेडिकल कॉलेज, जिला, उप जिला अस्पताल स्तर पर संयुक्त निदेशक जोन, सैटेलाइट, यूपीएचसी, यूसीएचसी, आरसीएचओ पर सीएमएचओ या डिप्टी सीएमएचओ की निगरानी व देखरेख में तथा सीएचसी पीएचसी, सब सेंटर पर बीसीएमओ, एमओ, डीपीओ, डीपीओ अर्बन, डीएनओ की निगरानी व देखरेख में मॉक ड्रिल की जाएगी।
ऑक्सीजन की उपलब्धता और संकट पर रहेगी नजर
इस मॉक ड्रिल का मूल्यांकन राष्ट्रीय स्तर पर इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल के जरिए किया जाएगा। कोरोना काल में ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची थी, इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों के साथ बड़ी संख्या में समाजसेवियों ने अस्पतालों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन प्लांट मुहैया कराए थे। अब जब कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, तो केंद्र सरकार देशभर के निजी और सरकारी अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लेने जा रही है। बताया गया है कि अस्पतालों में आईसीयू बेड की उपलब्धता, मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने पर उनकी संख्या बढ़ाने की संभावना और ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों की कार्यप्रणाली का आकलन किया जा सकेगा।
एम्स में 8, एमडीएमएच में 1 मरीज भर्ती
जोधपुर में पिछले कुछ दिनों में ही कोरोना के मामले सामने आए हैं। अब तक जोधपुर से जुड़े 13 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा चुका है। वहीं, एम्स में अन्य जिलों के मरीज भी भर्ती हैं, जिनमें जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। फिलहाल जोधपुर एम्स में 8 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जबकि एक मरीज का इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट में जोधपुर में दो केस मिले हैं।
You may also like
आपदा की इस घड़ी में सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है : मुकेश अग्निहोत्री
कैंपस के विस्तार व नए कोर्स शुरू करने पर रहेगा फोकसः प्रो राजेंद्र वर्मा
बरवाल में भारी भरकम वाहन दुर्घटनाग्रस्त, घाटी जाने के लिए गूगल मैप ने दिखाया था शॉर्टकट
जल शक्ति मंत्री ने लापता एईई पर चिंता व्यक्त की, व्यापक खोज अभियान के दिए निर्देश
इंदौरः जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार पाने का सुनहरा मौका