शहर से गांव, पार्क से स्कूल...नशे की बिक्री
नशा कारोबारी शहरी क्षेत्र के भुट्टों का चौराहा, रोशनीघर चौराहा, पीबीएम अस्पताल रोड, पूगल फांटा, नई गजनेर रोड, चूंगी चौकी, जेएनवीसी कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, रामपुरा बस्ती सहित कई जगहों पर एमडी, गांजा, स्मैक, अफीम सहित विभिन्न तरह के नशे को युवाओं को आपूर्ति कर रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें, तो शहरभर में राहगीरों से छीना-झपटी करने वाले अनुमान के मुताबिक 30 से 35 युवा हैं, इनमें पांच-दस नाबालिग भी हैं।
केस-दो
बीकानेर से सूतरगढ़ जाने वाली ट्रेन में सवार दो यात्रियों का चौखूंटी पुलिया के पास तीन युवक मोबाइल छीन कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने पीछा कर तीन युवकों को पकड़ लिया। घटना के समय तीनों आरोपी युवक शराब के नशे में धुत थे। मौके पर सदर पुलिस पहुंची, लेकिन मामला जीआरपी का होने के कारण उन्हें जीआरपी पुलिस के सुपुर्द किया कर दिया गया।
केस-एक
सदर थाना इलाके में दो दिन पहले तीन युवकों को मोबाइल छीनने के प्रयास में लोगों ने पकड़ा। पुलिस टीम मौके पर गई। तीनों युवक नशे में मदहोश थे। नशे में चूर होने के कारण वे सही ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। ना ही अपना नाम-पता बताने की स्थिति में थे। ऐसे में पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने तो ले आई, लेकिन वहां भी उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। बाद में पुलिस ने उन्हें पीबीएम में भर्ती कराया।
You may also like
रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की 2-1 से वनडे सीरीज जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
भारत ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, विश्व बैंक व आईएमएफ में सुधार की आवश्यकता'
कोडरमा में लालू प्रसाद यादव की रैली पर जदयू का तंज, 'इमामगंज के प्रत्याशी के लिए समय नहीं है'
काम करने की आजादी देते हैं 'बॉस' मोदी : विदेश मंत्री जयशंकर
SA vs IND: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में फेल हुए अभिषेक शर्मा, तो फैंस ने कुछ इस प्रकार दिए रिएक्शन