Top News
Next Story
Newszop

Bikaner नशे की गर्त में युवा पीढ़ी,बेसुध-बेबस हो रही पुलिस

Send Push
बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर नशा और नशाखोर आमजन ही नहीं, पुलिस के लिए भी बड़े सिदरर्द बन रहे हैं। नशे के लिए नशे में चूर ये युवक शहर में आए दिन राहगीरों से छीना-झपटी कर रहे हैं। पुलिस भी बेबस नशेड़ियों के खिलाफ कुछ कार्रवाई नहीं कर पा रही। क्योंकि इन नशेड़ियों को अपना ही होश नहीं होता। ऐसे हालात में पुलिस नशाखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी नहीं कर पा रही है। हैरत की बात है कि नशे की लत के शिकार होने वाले सबसे अधिक युवा व नाबालिग हैं, जिनकी उम्री 15 से 30 साल के बीच है। कई युवाओं की इन बुरी आदतों के चलते उनका परिवार ही बर्बादी की कगार पर आ या है।शहर में भुट्टों का चौराहा, पूगल फांटा, मुक्ताप्रसाद चौराहा, रामपुरा बस्ती, गंगाशहर, जेएनवीसी थाना क्षेत्र में खुलेआम गांजा, एमडी, अफीम, स्मैक का कारोबार हो रहा है। नशे के आदी युवा अब बेखौफ होकर सड़कों पर राहगीरों से छीना-झपटी व चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

शहर से गांव, पार्क से स्कूल...नशे की बिक्री

नशा कारोबारी शहरी क्षेत्र के भुट्टों का चौराहा, रोशनीघर चौराहा, पीबीएम अस्पताल रोड, पूगल फांटा, नई गजनेर रोड, चूंगी चौकी, जेएनवीसी कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, रामपुरा बस्ती सहित कई जगहों पर एमडी, गांजा, स्मैक, अफीम सहित विभिन्न तरह के नशे को युवाओं को आपूर्ति कर रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें, तो शहरभर में राहगीरों से छीना-झपटी करने वाले अनुमान के मुताबिक 30 से 35 युवा हैं, इनमें पांच-दस नाबालिग भी हैं।

केस-दो

बीकानेर से सूतरगढ़ जाने वाली ट्रेन में सवार दो यात्रियों का चौखूंटी पुलिया के पास तीन युवक मोबाइल छीन कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने पीछा कर तीन युवकों को पकड़ लिया। घटना के समय तीनों आरोपी युवक शराब के नशे में धुत थे। मौके पर सदर पुलिस पहुंची, लेकिन मामला जीआरपी का होने के कारण उन्हें जीआरपी पुलिस के सुपुर्द किया कर दिया गया।

केस-एक

सदर थाना इलाके में दो दिन पहले तीन युवकों को मोबाइल छीनने के प्रयास में लोगों ने पकड़ा। पुलिस टीम मौके पर गई। तीनों युवक नशे में मदहोश थे। नशे में चूर होने के कारण वे सही ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। ना ही अपना नाम-पता बताने की स्थिति में थे। ऐसे में पुलिस उन्हें गाड़ी में बैठाकर थाने तो ले आई, लेकिन वहां भी उन्हें संभालना मुश्किल हो गया। बाद में पुलिस ने उन्हें पीबीएम में भर्ती कराया।

Loving Newspoint? Download the app now