झालावाड़ की सुनेल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सलोतिया रोड पर पाऊखेड़ी के पास नहर के पास एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है।
पुलिस ने ट्रक से 1 क्विंटल 75 किलो अफीम निर्मित डोडा चूरा बरामद किया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के आगर जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के लालूखेड़ी निवासी सलाम शाह (30) को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 27 लाख रुपए है। साथ ही जब्त ट्रक की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी ऋचा तोमर के अनुसार यह कार्रवाई थानाधिकारी विष्णु सिंह जाब्ते के नेतृत्व में की गई। पुलिस अब मादक पदार्थ तस्करी के इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त को लेकर गहनता से जांच जारी है। इस कार्रवाई में एएसआई हरिसिंह, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण और हेड कांस्टेबल दुष्यंत की अहम भूमिका रही।
You may also like
झाड़ू भूलकर भी यहाँ ना रखे वर्ना हो जायेगी कंगाली 〥
खेलो इंडिया गेम्स में मिलने वाले स्कॉलरशिप ने एसपी के बेटे को तीरंदाजी में आने के लिए किया प्रेरित
पानी रोकना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है, सिंधु नदी हमारी रगों में बहती है: बिलावल भुट्टो
राजस्थान में फिर शर्मसार हुए रिश्ते! पिता ने ही बेटी के साथ अवैध संबंध बनाकर कराया प्रसव, जाने क्या है हैवानियत का पूरा मामला ?
जहां मिले देखते ही तोड़ लेना यह फूल, मात्र 4 घंटे में बदल देगी आपकी दुनिया 〥