राजस्थान के आलीशान रिसॉर्ट स्थल पुष्कर के देवनगर रोड पर एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, रेलवे फाटक के पास स्थित संभव विला रिसॉर्ट में कल एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें वरमाला की रस्म के दौरान जबरदस्त आतिशबाजी हुई।
आतिशबाजी की चिंगारी पड़ोसी के घर में चली गई और वहां आग लग गई। आतिशबाजी से निकली चिंगारी से पास में स्थित सुशीला किन्नर के घर में छप्परपोश में आग लग गई, जिससे आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण थी कि छप्परपोश में रखा सामान चंद मिनटों में जल गया। इस घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
रिश्तेदार और दूल्हा-दुल्हन इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पीड़िता सुशीला किन्नर का आरोप है कि इस आग में छप्पर में रखे नोट, सोने के जेवरात, पंखे, कूलर समेत कई सामान जलकर राख हो गए।पुलिस ने रात 10 बजे के बाद बज रहे डीजे को बंद करवा दिया।
You may also like
सीएम योगी की बेहतर कानून व्यवस्था के कारण यूपी बना उद्योगों की पहली पसंद
'देश में 'बवाल बहादुरी' और विदेश में 'बकवास बहादुरी' करते हैं डिज्नीलैंड पार्टी के प्रोफेसर', राहुल के बयान पर भड़के नकवी
लोक सेवकों को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता व राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पुरस्कार
रोहित भी हुए आयुष म्हात्रे के फैन, कैमरे के सामने कर दी युवा बल्लेबाज की तारीफ
गर्लफ्रेंड से शादी के चक्कर में सिंगर ने लिख डाला मौत का गीत, गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घात