Top News
Next Story
Newszop

Jodhpur जलदाय विभाग का सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने एरियर बनाने के नाम पर मांगी रिश्वत

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर ग्रामीण इकाई की ओर से आज कार्रवाई करते हुए जलदाय विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।ACB के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत दी। बताया कि उसका एसीपी का एरियर बनाने और अधिक लगी वेतन वृद्धि की रिकवरी को एडजस्टमेंट करने की एवज में आरोपी राजेंद्र गोयल सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उपखंड ओसियां की ओर से 10 हजार रुपए की मांग को लेकर परेशान किया जा रहा है।

image

इस पर एसीबी जोधपुर के उपमहानिरीक्षक हरेंद्र महावीर के सुपरविजन में ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद आज पुलिस निरीक्षक अंजू चौधरी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेंद्र गोयल को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now