भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार किसी जनसभा में आम जनता से रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और अमृत भारत योजना के तहत बने देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। वे पास के पलाना गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का बीकानेर में 3 घंटे 25 मिनट का प्रवास रहेगा। सभा की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बुधवार को ही बीकानेर पहुंच गए थे। प्रधानमंत्री आज सुबह 9.50 बजे विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से देशनोक जाएंगे।
पीएम मोदी ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
बीकानेर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करणी माता के दर्शन करने के बाद देशनोक में वीर योद्धाओं से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने किए करणी माता मंदिर के दर्शन, सीएम भजन लाल और राज्यपाल रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बीकानेर जिले के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने देशनोक में करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाल एयरपोर्ट से देशनोक पहुंचे
पीएम मोदी देशनोक में प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे, जिसके बाद वे पलाना जाएंगे।
You may also like
एएसपी सुरेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी के बाद ACB में भूचाल! 50 से ज्यादा अफसरों पर गिर सकती है गाज, जानिए क्या है पूरा विवाद ?
IPL 2025: RCB का बड़ा फैसला, जैकेब बेथल की जगह NZ के विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में किया शामिल
Viral video: कंबल ओढ़कर अश्लील हरकतें कर रहा था कपल, अन्य यात्रियों की पड़ी नजर तो...
Team India : रोहित शर्मा की होगी हैमस्ट्रिंग सर्जरी, 2027 वनडे विश्व कप के लिए फिटनेस पर रहेगा जोर
राजस्थान के इस जिले में विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई, चार शहरों की टीमों ने एक साथ कई इलाकों में डाला छापा