जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे आज से ट्रायल के लिए खोल दिया गया है। खामियों को दूर करने के बाद टोल शुरू कर इसे स्थाई रूप से खोल दिया जाएगा। दिल्ली-मुंबई एनई-4 हाईवे को जोड़ने वाला यह जिले का पहला हाईटेक एक्सप्रेस-वे है। इसके खुलने के बाद जयपुर-दौसा हाईवे पर करीब 50 फीसदी ट्रैफिक कम हो जाएगा। जयपुर से दिल्ली, अलवर, राजगढ़ और बांदीकुई आने-जाने वाले करीब 40 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
बांदीकुई जयपुर लिंक एक्सप्रेस-वे करीब 1360 करोड़ रुपए की लागत से बना है। जयपुर से बांदीकुई तक 67 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे है। जयपुर से दिल्ली का सफर 3 घंटे में तय हो सकेगा। 4सी लिंक एक्सप्रेस-वे पर एक आरओबी, 2 बड़े पुल और 13 छोटे पुल के साथ ही दो फ्लाईओवर भी हैं। जयपुर बांदीकुई 4सी लिंक एक्सप्रेस-वे खुलने से नेशनल हाईवे 21 पर ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा।
टोल शुल्क पर अभी फैसला नहीं हुआ है
दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि एक्सप्रेस-वे को खोलने के संबंध में एनएचएआई पीडी दौसा से जानकारी मिल गई है। एनएचएआई दौसा परियोजना निदेशक भरत सिंह ने बताया कि टोल शुल्क पर अभी फैसला नहीं हुआ है, इसलिए वाहन चालकों से टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा।
दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर, ऑटो नहीं चलेंगे
पहले चरण में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे क्लोवरलीफ, आगरा रोड बगराना क्लोवरलीफ और मनोहरपुर-दौसा रोड के बापी इंटरचेंज को यातायात के लिए खोला जा रहा है। इसके दूसरे चरण में शेष 4 स्थानों पर इंटरचेंज खोले जाएंगे। दोपहिया वाहन, ट्रैक्टर, ऑटो, जुगाड़ नहीं चलेंगे।
You may also like
15 साल पहले सरकारों ने किए थे महंगे पावर परचेज एग्रीमेंट, अब तक भुगत रहे उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ता
जबलपुर में युवक ने आधा दर्जन पिल्लों को डंडों से पीट पीटकर मार डाला, नशे में पार की सारी हदें
देसी चीज झोपड़ी में आते ही हो जाती विदेशी, आधी रात को पहुंची पुलिस तो हुआ बड़ा खुलासा
Mutual Fund Scheme: हर महीने करें 15,000 रुपए का निवेश, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे इतने करोड़ रुपए
हिमाचल में बादल फटा, 5 लोगों की मौत, 16 अन्य लापता, जानें देश में अगले छह-सात दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज