हनुमान जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं। हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्त अपने परिवार की खुशहाली के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं। वहीं भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर में शनिवार को राम भक्त वीर हनुमान की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। वीर बालाजी मंदिर सदर बाजार में 12 घंटे तक अखंड संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमान चालीसा पाठ को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
शहर में सुबह से ही राम भक्त वीर हनुमान की जयंती का जश्न शुरू हो गया है। शहर में आज 12 घंटे तक संगीतमय हनुमान चालीसा की गूंज जारी रहेगी। पिछले 17 वर्षों से हनुमान जयंती के दिन सदर बाजार स्थित बालाजी मंदिर में इसका आयोजन किया जाता रहा है।
मंदिर में सुबह से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू
मंगल बालाजी परिवार के प्रवक्ता तरुण सागर श्रीमाली ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के सदर बाजार बालाजी मंदिर में आज सुबह 5.15 बजे हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है, जो शाम 5:15 बजे तक अनवरत जारी रहेगा। साथ ही पूरे दिन प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। हनुमान चालीसा पाठ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालु लगातार यहां पहुंचकर धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।
1080 बार हो चुका है सुंदरकांड का पाठ
आपको बता दें कि मंगल बालाजी परिवार द्वारा अब तक 1080 बार सुंदरकांड का पाठ किया जा चुका है। परिवार में 100 से अधिक सदस्य हैं। इसके अलावा सदर बाजार स्थित वीर हनुमान मंदिर में वर्ष 2009 से हनुमान जयंती पर 12 घंटे तक अखंड हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। आपको बता दें कि वर्ष 2009 में 145 बार, 2010 में 168 बार, 2011 में 193 बार, 2012 में 207 बार, 2013 में 219 बार, 2014 में 241 बार, 2015 में 242 बार, 2016 में 215 बार, 2017 में 212 बार, 2018 में 207 बार, 2019 में 191 बार, 2020 में 51 बार, 2021 में 51 बार, 2022 में 239 बार, 2023 में 248 बार और 2024 में 238 बार लगातार हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
You may also like
This Summer, Grab the LG 32-inch Smart TV for Just ₹4,990 – Exclusive Flipkart Deal Unveiled!
मुसलमान भी बन गई, सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया ㆁ
यूक्रेन ने जिस भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर रूसी हमले का किया दावा, वो कौन है?
नई-नवेली दुल्हन ने रात के 1 बजे कमरे में बुलाया बॉयफ्रेंड को, फ़िर जो हुआ देख सब रह गए हैरान ㆁ
बेटी द्वारा मां की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय