गुलाबी नगरी की लाइफलाइन कही जाने वाली जयपुर मेट्रो सोमवार 7 जुलाई को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते में ही फंस गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच चलने वाली मेट्रो सुबह 5:20 बजे से परिचालन शुरू करती है, लेकिन कल सुबह यह अपनी सामान्य गति से नहीं चल पाई।
श्याम नगर स्टेशन से थोड़ा आगे रुकी ट्रेन
मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सुबह बड़ी चौपड़ के लिए रवाना हुई ट्रेन श्याम नगर स्टेशन से थोड़ा आगे अचानक रुक गई। यह घटना रामनगर मेट्रो स्टेशन पहुंचने से ठीक पहले हुई, जिससे ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए। मेट्रो के चालक ने तुरंत तकनीकी कर्मचारियों को सूचना दी।
घंटों परिचालन बाधित रहा
श्याम नगर और रामनगर स्टेशन के बीच मौके पर पहुंचे तकनीकी कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रेन को 'छुक-छुक' करके आगे बढ़ाया और स्टेशन तक पहुंचाया। तकनीकी खराबी को दूर करने में काफी समय लगा, इस दौरान सौ से ज्यादा यात्री परेशान होते रहे। कुछ यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर वैकल्पिक साधनों से अपने गंतव्य तक पहुंचने का फैसला किया। वहीं, कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें जयपुर जंक्शन से ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन मेट्रो रुकने की वजह से वे लेट हो गए और उनकी ट्रेन छूट गई।
बिजली आपूर्ति में दिक्कत बनी वजह
जयपुर मेट्रो प्रबंधन ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि मेट्रो संचालन में कुछ तकनीकी दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए सेवा प्रभावित हुई थी। उन्होंने बताया कि इस दिक्कत को दूर कर लिया गया है और अब संचालन सामान्य रूप से चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, मेट्रो को सही तरीके से बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही थी, जिसकी वजह से संचालन प्रभावित हुआ। यह दिक्कत सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि सुबह मेट्रो के अलग-अलग ट्रिप में कई बार देखने को मिली। हालांकि, सुबह 9 बजे के बाद संचालन ठीक बताया जा रहा है।
You may also like
IND vs ENG: पूरी सीरीज में टीम को पानी पिलाता रहा... अब टीम इंडिया से पत्ता कटना तय
Bihar Election 2025: 'बाद में भी दे सकते हैं डॉक्यूमेंट्स…', बिहार में विपक्ष के जबरदस्त दबाव के बाद बैकफुट पर आया चुनाव आयोग
बिहार का अपहरण उद्योग: कैसे एक संगठित अपराध ने बदली राज्य की तस्वीर?
ठग बेहराम: भारत के सबसे कुख्यात सीरियल किलर की खौफनाक कहानी
शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय जिलाधिकारी करेगें : आबकारी मंत्री