प्रतापगढ़ में अफीम डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नवंबर से फरार था। जिसे पुलिस ने कारुंडा से गिरफ्तार किया है। एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
मामला 17 नवंबर 2024 का है। गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। गाड़ी का चालक व परिचालक गाड़ी छोड़कर भाग गए। गाड़ी की तलाशी के दौरान 19 बोरों में 372 किलो 115 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ। इस मामले में छोटीसादड़ी थाने में मामला दर्ज हुआ।
पुलिस ने इस मामले में पहले शेर मोहम्मद उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया था। अब बुधवार को दूसरे आरोपी गोविंदराम सुथार निवासी कारूंडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
You may also like
भुज एयरबेस पर राजनाथ सिंह ने कहा- 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर था'
भारत -पाकिस्तान तनाव के बीच तुर्की के सेब क्यों बने विवाद का केंद्र? जानें भारत में कितनी है डिमांड
धारावी यानी मिनी इंडिया के विकास की कहानी क्या है? ग्राउंड रिपोर्ट
पटना समेत राज्य के पांच जिलों में पिंक बस सेवा की शुरुआत, मुख्यमंत्री ने दिखायी हरी झंडी
Bollywood के इतिहास में दर्ज है इस फिल्म का नाम, एक ही गाने में नजर आए थे तीस कलाकार, जान लें आप