टोंक की सदर पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की एक बस से 18.233 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त जब्त किया है। सदर थानाधिकारी हीरालाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर जयपुर-कोटा मार्ग स्थित गुंसी पुलिस चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान चित्तौड़गढ़ डिपो की रोडवेज बस की जांच की गई तो बस में सीट के नीचे दो बैग मिले।
पुलिस ने बस में बैठे यात्रियों और कंडक्टर से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी बैग अपने होने की बात नहीं कही। इसके बाद पुलिस ने बैग खोलकर देखे तो उनमें डोडा-पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने बस की सीट के नीचे रखे लावारिस बैग जब्त कर लिए। उनका वजन कराकर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौ तस्करी रुकी
उधर, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में गौसेवकों ने जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेहंदवास के पास गायों से भरे एक कंटेनर को पकड़ा। हालांकि, कंटेनर का चालक और परिचालक मौका देखकर भाग गए। बाद में कंटेनर को मेहंदवास थाने के हवाले कर दिया गया। इस दौरान गौसेवकों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इधर, पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया। गायों को गौशाला भिजवा दिया गया। पुलिस ने बताया कि कंटेनर में 28 गायें थीं। चालक कंटेनर को टोंक से देवली ले जा रहा था।
You may also like
सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी 200 लोगों की समस्याएं, कहा – हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार
Travel Tips: केवल 61,600 में करें 6 दिनों की थाईलैंड, आईआरसीटीसी ने पेश किया है ये टूर पैकेज
मुख्यमंत्री नीतीश ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
दाे मंजिला मकान गिरा, एक की माैत
सूर्यकुमार यादव ने विम्बलडन अनुभव साझा किया, नोवाक जोकोविच से मिली प्रेरणा