सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात सुवाणा के पास एक फार्म हाउस पर छापा मारकर रेव पार्टी पकड़ी। यहां दिल्ली की दो युवतियों समेत 14 लोग पकड़े गए। इनमें पांच वयस्क, सात नाबालिग और दो युवतियां शामिल हैं। पुलिस ने फार्म हाउस से शराब और बीयर की बोतलों के साथ ही ई-सिगरेट, हुक्का, तंबाकू, चिलम सामग्री जब्त की।
सदर थाना प्रभारी कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेठी फार्म हाउस पर जन्मदिन के बहाने रेव पार्टी चल रही है। पुलिस ने फार्म हाउस को घेरकर दबिश दी। पुलिस को देखकर मौजूद लोग दंग रह गए। यहां दिल्ली की दो युवतियां भी मिलीं।
पुलिस ने मौके से गौरव जेठानी, विश्वास कृपलानी, आशीष कृपलानी, सिंधुनगर निवासी दक्ष कलवानी और निखिल सिंधी को गिरफ्तार कर लिया। यहां से शराब की बोतलें, ई-सिगरेट, हुक्का, चिलम बरामद किया गया। तीन कारें भी जब्त की गईं।
You may also like
'रेड 2' का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका
मां के निधन से भावुक हुए बोनी कपूर, पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि
नए जूते पहनकर घर से निकला युवक फिर संदिग्ध हालातों में 500 मीटर दूर मिला शव, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
Real vs Fake Paneer: जानिए असली और नकली पनीर के फर्क को, वरना सेहत होगी खराब
PBKS vs LSG Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-54 के लिए- 04 मई