बालोतरा जिला पुलिस ने ऑपरेशन अखरोट के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 3 डम्पर, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 लोडर व 1 बाइक जब्त की है। साथ ही 7 अवैध बजरी माफियाओं को गिरफ्तार किया है। वहीं, स्टॉक की गई बजरी को नष्ट किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी हरिशंकर के अनुसार अवैध खनन कारोबारियों पर शिकंजा कसने और अवैध खनन के सभी संदिग्ध ठिकानों को ध्वस्त कर अवैध खनन को पूरी तरह से रोकने के लिए आईजी विकास कुमार जोधपुर द्वारा ऑपरेशन अखरोट चलाया जा रहा है। एएसपी गोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन में थानाधिकारी पचपदरा, कल्याणपुर, जसोल व बालोतरा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की।
पचपदरा पुलिस को ट्रैक्टर-ट्रॉली व लोडर की मदद से नदी से अवैध खनन करने और नदी क्षेत्र से बाहर भारी मात्रा में अवैध बजरी का स्टॉक करने की सूचना मिली थी। इस पर पचपदरा थाना प्रभारी अमराराम ने डीएसटी टीम के साथ पचपदरा व राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर गांव जानियाना में 600 टन अवैध बजरी के स्टॉक को नष्ट किया। अवैध खनन कर संपत्ति अर्जित करने वाले खनन माफियाओं को चिन्हित किया गया। अवैध खनन से अर्जित संपत्ति को सीज किया गया। इसी प्रकार एसआई सुराराम जब मेगा हाइवे रिफाइनरी मांडपुरा पहुंचे तो वहां दो डम्पर अवैध बजरी से भरे मिले। डम्पर चालक नगाराम पुत्र भीखाराम निवासी झुंड थाना गिड़ा ने वाहन को वहीं खाली कर दिया। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
कल्याणपुर थाना प्रभारी बुधाराम, एएसआई रूपसिंह ने पुलिस टीम के साथ अवैध बजरी से भरे डम्पर को पकड़ा तथा वैध परमिट नहीं होने पर डम्पर को जब्त कर लिया। बजरी माफिया कालू खां पुत्र समसू खां निवासी तिलवासनी बिलाड़ा जोधपुर के खिलाफ थाना कल्याणपुर में मामला दर्ज किया गया। अवैध खनन के संबंध में पूछताछ जारी है। एक आरोपी को एस्कॉर्ट करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा एक बाइक जब्त की गई। एस्कॉर्ट करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त की गई। जसोल थाना प्रभारी चंद्रसिंह, एएसआई वीरसिंह व पुलिस टीम गांव बजाराम में लूनी नदी के बहाव क्षेत्र में पहुंची। यहां अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे एक बिना नंबरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली व एक बिना नंबरी लोडर को जब्त किया। साथ ही तीन चालक खेमाराम पुत्र चीमाराम निवासी भीमराली थाना पचपदरा, गोरधनराम पुत्र नगाराम निवासी भादासर आकादरा बायतु, भोमाराम पुत्र घमंडराम निवासी खोथों की ढाणी आकादरा को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया। बालोतरा थाना प्रभारी छैलसिंह के नेतृत्व में एसआई बाबूलाल व उनकी टीम ने अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त किया।
बजरी माफिया बलवंतपुरी ने पुलिस को आता देख सड़क पर बजरी बिखेर दी और भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर बलवंतपुरी पुत्र सांवलपुरी निवासी समदड़ी रोड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस व खनिज विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए उन्हें एस्कॉर्ट कर रहे बजरी माफिया के साथी देवीपुरी पुत्र सांवलपुरी निवासी समदड़ी रोड, बालोतरा को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उन्हें एस्कॉर्ट कर रही बाइक भी जब्त कर ली गई। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
You may also like
सट्टा किंग ने घोषित किया दिल्ली चुनाव का विनर, बताया सभी 70 सीटों का डिटेल ⁃⁃
ट्रैफिक रूल्स के खिलाफ सख्त हुई योगी सरकार; किया इग्नोर तो लाइसेंस और परमिट होंगे रद्द ⁃⁃
हिंदू धर्म में वास्तु और ज्योतिष का महत्व: आर्थिक समस्याओं के समाधान
Business ideas: एक कमरे में 5 कंप्यूटर लगाकर शुरू करें ये काम.. फिर हर महीने होगी लाखों में कमाई ⁃⁃
05 अप्रैल, शुक्रवार को राजयोग बनने से बदलेगी इन राशियों की किस्मत