कोटा थर्मल सुपर पावर प्लांट में रेलवे यार्ड के पास देर रात इंजन पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। इसकी जानकारी लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आज सुबह से ही अधिकारी मौके पर पहुंचने लगे थे। थर्मल की टीम इंजन को पटरी पर लाने के काम में जुटी रही।
इस दौरान किसी को भी वीडियो फोटो लेने की इजाजत नहीं दी गई। कॉल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के एसई आरके मंत्री ने बताया कि देर रात बारिश के कारण इंजन (लोकोमोटिव) प्वाइंट पर पटरी से उतर गया। देर रात तक बारिश जारी रही। इसके कारण सिस्टम को सही करने में समय लगा। थर्मल की टीम ने सुबह 11 बजे तक सब ठीक कर दिया।
घटना में किसी तरह का नुकसान या जनहानि नहीं हुई। थर्मल सूत्रों ने बताया कि प्लांट में रेलवे यार्ड से लोकोमोटिव के जरिए कोयला पहुंचाया जाता है। पहले यहां रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी कार्यरत थे। वर्तमान में कुछ रिटायर्ड कर्मचारी ही कार्यरत हैं। संभवत: अनुभव की कमी के कारण यह घटना हुई है। जांच के बाद पटरी से उतरने के असली कारणों का पता चल सकेगा।
You may also like
Bilawal Bhutto Zardari On Masood Azhar: आतंकियों की नकेल कसने पर पाकिस्तान का टालमटोल वाला रवैया जारी, मौलाना मसूद अजहर पर बिलावल भुट्टो जरदारी का ये बयान दे रहा सबूत
जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर रेल परियोजना को केंद्र ने दिखाई हरी झंडी, प्रोजेक्ट से इन इलाकों की कनेक्टिविटी में होगा बड़ा सुधार
पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल
GMP दे रहा है फ्लैट लिस्टिंग का इशारा, सब्सक्रिप्शन भी रहा कमजोर, क्या इस IPO के निवेशकों को लगेगा झटका?
एकता कपूर के खिलाफ पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी