उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर सुखेर थाना क्षेत्र के न्यू अशोक विहार कॉलोनी में गेंद जाने की बात कहकर घर में घुसने और 64 साल की वृद्धा को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है। चार बदमाश करीब 28 तोला सोने के जेवर लूट ले गए। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। वारदात वृद्धा अनीता पोरवाल के न्यू अशोक नगर स्थित मकान में हुई। जब वे घर में अकेली थी। बहू-बेटे घूमने गए थे, जबकि पति अपनी सॉप स्टोन फैक्ट्री पर गए थे।
मौका देखकर बदमाश अंदर घुसे और छत पर गेंद जाने की बात कहकर छत पर जाने लगे। इतने में अन्य बदमाशों ने वृद्धा को धक्का दिया और उनका मुंह दबा दिया। इसे बाद उनके हाथ से 1.5 तोले की सोने की चूड़ियां व कान के टॉप्स उतरवा लिए। फिर महिला को कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने अलमारी से 4-4 तोले के 3 पाटले, सोने की 2 चेनें, मंगलसूत्र व अन्य जेवर चुरा लिए। वृद्धा के मकान पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। ऐसे में पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।
वृद्धा ने बंद कमरे की खिड़की खोलकर मचाया शोर
वृद्धा ने बंद कमरे की खिड़की खोलकर शोर मचाया। पड़ोसी राजकुमार दीक्षित और मुकेश वहां पहुंचे। उन्होंने वृद्धा को कमरे से बाहर निकाला। स्थानीय पार्षद राकेश जैन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। एएसपी उमेश ओझा, सुखेर थानाधिकारी हिमांशु सिंह जाब्ते के साथ पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए।
You may also like
बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी 67 हजार रुपये की सरकारी नौकरी, बस ऐसे करना होगा आवेदन
Pali भैंस चोरी में फंसाने की धमकी देकर कांस्टेबल ने ली 10 हजार रुपए की रिश्वत
युद्ध के बीच नेतन्याहू की बड़ी कार्रवाई, रक्षा मंत्री को किया अपदस्थ, अचानक क्यों लिया ये फैसला?
Tecno Megapad 10 : 7000mAh बैटरी वाला सबसे सस्ता टैबलेट, कीमत चौंका देगी
बैंकों के मर्जर की तैयारी, 43 से घटकर मात्र 28 रह जाएंगे बैंक, जानें आखिर क्या है सरकार का प्लान