राजस्थान के जोधपुर के खांडा फलसा थाना अंतर्गत भीतरी शहर स्थित प्राचीन पद्मसर तालाब में गुरुवार शाम तर्पण के दौरान फेंके गए सिक्के बटोरने की कोशिश में दो बच्चियाँ डूब गईं। एक बच्ची के फिसलकर पानी में गिरने से उसे बचाने के प्रयास में एक अन्य बच्ची भी डूब गई और दोनों की मौत हो गई। इससे इलाके में मातम छा गया।
सहायक पुलिस आयुक्त मध्य मंगलेश चूंडावत ने बताया कि चांदपोल हरिजन बस्ती निवासी सीमा भील (13) और सोनू भील (10) पद्मसर तालाब में डूब गईं। एक बच्ची फिसलने के कारण पानी में गिर गई थी। उसे बचाने के प्रयास में दूसरी बच्ची पानी में कूद गई और डूब रही बच्ची का हाथ पकड़ लिया, लेकिन तभी अचानक उसका हाथ फिसल गया और वह तालाब में गिर गई। दोनों गहरे पानी में डूब गईं।
शवगृह में रखे गए
नागरिक सुरक्षा दस्ते के परसाराम जाखड़, तैराक धर्मदास, ललित कुमार, दिग्विजय शर्मा, मोहम्मद आरिफ, राकेश चौधरी, केसाराम पंवार, भवानी सिंह, मनीष मौके पर पहुँचे और बचाव अभियान शुरू किया। करीब 15-20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को एक-एक करके बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। परिजनों को मौके पर बुलाया गया। प्रारंभिक जाँच के बाद दोनों शवों को महात्मा गांधी अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया।
सिक्के ढूँढ रही थी, पैर फिसला और मौत
थानाधिकारी बलवंतराम ने बताया कि ऋषि पंचमी के चलते पदमसर तालाब पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना और तर्पण किया। उन्होंने तालाब में सिक्के भी चढ़ाए। दोनों महिलाएं इन सिक्कों को इकट्ठा करने के लिए तालाब के किनारे मौजूद थीं। सिक्के इकट्ठा करने की कोशिश में एक लड़की का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई। वहाँ मौजूद दूसरी लड़की ने उसे बचाने की कोशिश की और उसका हाथ भी पकड़ा, लेकिन तभी उसका हाथ फिसल गया और दूसरी लड़की भी पानी में डूब गई।
You may also like
क्या मरने बाद भी कोबरा और करैत भी जानलेवा हो सकते हैं? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े और शेयर करे`
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स`
हफ्ते में सिर्फ 1 बार कीजिये इस कैप्सूल का सेवन जड़ से ख़त्म हो जायेगे ये 4 रोग
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी`