कक्षा 9वीं और 11वीं की राज्य स्तरीय कॉमन परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 2 और 3 मई को होने वाली परीक्षा अब 7 से 10 मई के बीच कराने का निर्णय लिया है। पहली बार 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं पूरे प्रदेश में एक साथ हो रही हैं।
परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 9 का सामाजिक विज्ञान का पेपर जो 2 मई को सुबह 7.45 से 11 बजे तक होना था, अब 7 मई को उसी समय पर होगा। इसी तरह कक्षा 9 का स्वास्थ्य शिक्षा का पेपर अब 8 मई को सुबह 7:45 से 11 बजे तक होगा।
इसी तरह कक्षा 11 के पेपर में भी बदलाव किया गया है। कक्षा 11 का कृषि रसायन, रसायन विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन और इतिहास का पेपर जो 2 मई को होना था, अब 7 मई को सुबह की पाली में होगा। इसी तरह कक्षा 11 का गृह विज्ञान का पेपर जो 3 मई को होना था, अब 10 मई को सुबह की पाली में होगा। सुबह की पाली का समय सुबह 7:45 से 11 बजे तक है।
You may also like
ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकराई राेडवेज बस ,चालक सहित तीन घायल
छात्र हत्या मामले में विरोध प्रदर्शन, सिराथू विधायक पल्लवी पटेल और समर्थकों पर मुकदमा दर्ज
एक महीने से घर में अकेली थी गाय, जब मालिक ने दरवाजा खोला तो नज़ारा देख टपकने लगे आंसूं ⤙
बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन करेगी राजद : तेजस्वी यादव
पाक से प्रताड़ित हिंदू शरणार्थियों ने छत्तीसगढ़ में रहने की लगाई गुहार, कहा-'पाकिस्तान नहीं लौटेंगे, यही है हमारा देश'