राजधानी में आंधी-बारिश का दौर अब थम गया है। अगले तीन दिन भीषण गर्मी का अलर्ट है। सोमवार को दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन रात का तापमान 24 घंटे में 4 डिग्री बढ़कर 25.8 पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 37.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिनभर तेज धूप खिली रही, लेकिन गर्म हवा से राहत रही।
अगले तीन-चार दिन भीषण गर्मी का अलर्ट है और इस दौरान लू भी चलेगी। 18 अप्रैल तक पारा 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में सोमवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ लू चलने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार गर्म हवा का असर अब पूर्वी जिलों की तरफ बढ़ेगा और तीन-चार दिन लू का यलो अलर्ट रहेगा। सबसे ज्यादा असर जयपुर और भरतपुर संभाग पर पड़ेगा। 17-18 अप्रैल तक राहत की उम्मीद नहीं है।
You may also like
पति या दमाद, अब किसके साथ रहना चाहती है सास सपना? जानिए पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद क्या बोली..
RBI ने तय की गोल्ड बॉन्ड की समयपूर्व निकासी की दर, निवेशकों को मिलेगा 211% तक रिटर्न
वक्फ के नाम पर इस्लामी जिहादी ताकतों को भड़काने की कोशिश कर रहा विपक्ष : विनोद बंसल
10 दिन में 1008 स्थानों पर शिविर लगाकर संस्कृत सिखाई जाएगी : कपिल मिश्रा
कार्यक्रम “शी चिनफिंग के पसंदीदा कालजयी उद्धरण” मलेशिया में प्रकाशित