अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में शाही अंदाज में सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं तो राजस्थान की सैर आपके लिए सबसे बेहतर हो सकती है। झीलों की नगरी उदयपुर के फाइव स्टार होटल भी इस सीजन में खास ऑफर लेकर आए हैं और पर्यटकों को भारी छूट भी दी जा रही है। इससे होटलों का खर्च भी कम होगा। इस छूट का फायदा उठाकर आप कम कीमत में महंगे लग्जरी होटलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
उदयपुर के ओबेरॉय उदयविलास, ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस, रेडिसन ब्लू, ट्राइडेंट और फतेहगढ़ जैसे शानदार होटलों ने अप्रैल से जून के बीच बुकिंग पर 30% से 60% तक की छूट देने की घोषणा की है। यह ऑफर न सिर्फ भारतीय पर्यटकों को बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
इन होटलों के प्रबंधन का कहना है कि गर्मी के मौसम में राजस्थान की गर्मी के कारण पर्यटकों की आमद थोड़ी कम होती है। ऐसे में ऑफ सीजन को सक्रिय बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह डिस्काउंट ऑफर लाया गया है।
डील के तहत पर्यटकों को न केवल ठहरने पर विशेष छूट दी जा रही है, बल्कि स्पा, डिनर, सांस्कृतिक रात्रि और लेक क्रूज जैसी सुविधाओं पर भी छूट दी जा रही है। कुछ होटलों ने 'वर्क फ्रॉम होटल' पैकेज भी लॉन्च किए हैं, जिसमें वाई-फाई, शांत वातावरण और स्वादिष्ट भोजन के साथ आरामदायक कार्यस्थल उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
पर्यटन विभाग भी इस पहल का समर्थन कर रहा है और सोशल मीडिया के जरिए इन ऑफर्स का प्रचार-प्रसार कर रहा है। विभाग का मानना है कि ऐसी योजनाओं से गर्मियों में भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और होटल उद्योग को आर्थिक गति मिलेगी।
अगर आप लंबे समय से किसी शाही जगह पर छुट्टियां बिताने का सपना देख रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें। संभव है कि आपको उदयपुर के फाइव स्टार होटलों में ठहरने पर डिस्काउंट डील मिल जाए। बुकिंग के लिए होटल की वेबसाइट या प्रमुख ट्रैवल पोर्टल पर ऑफर्स की जानकारी ली जा सकती है।
You may also like
पहलगाम हमले को लेकर टिप्पणी करने पर डॉ. मेडुसा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर
महिला पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर हटाने का आरोप! पार्षदों ने दर्ज कराई रिपोर्ट, देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग
बिल्ली मत पालना: आप कोई अंतिम संदेश दीजिए गुरु ने आंखें खोली और इतना कहा मेरे शिष्य जिंदगी में तुम सब करना पर 'बिल्ली मत पालना' इतना कहते ही गुरु श्री चरणों में विलीन हो गए ⤙
Fact Check: पाकिस्तानी सेना के वाहन और तोपखाने भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहे हैं? झूठे दावे के साथ वीडियो वायरल, जानें सच्चाई
भारत ने कुछ किया भी नहीं और पड़ोसी मुल्क को मिला सबसे बड़ा दर्द, इस ISI अफसर का खात्मा