चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी रेलखंड के भूपालसागर स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बिछाने के लिए रेलवे द्वारा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि इस कार्य के कारण 3 से 5 मई तक जयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन कपासन स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
गाड़ी संख्या 19605, मदार जं.-उदयपुर सिटी ट्रेन मदार जं. से रवाना होने वाली 6 मई को कपासन स्टेशन पर 31 मिनट रेगुलेट की जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा 6 मई को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार जं. रेलसेवा 6 मई को उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
You may also like
ग्रेटर नोएडा : सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो शेयर करने के आरोप में मस्जिद का इमाम गिरफ्तार
जमकर बरसे बदरा, शाम होते ही बदल गया हल्द्वानी का मौसम
बालू घाट का होगा सुंदरीकरण, 2 करोड़ 41 लाख की लागत से बनेगा पक्का घाट
मंत्री नंदी लोगों की समस्याओं को सुना और हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जगद्गुरु शांडिल्य महाराज से लिया आशीर्वाद