Next Story
Newszop

राजस्थान में बड़ा फर्जीवाड़े! इस जिले में चूरू में एक ही नंबर से दौड़ रहीं थीं तीन बसें, खुलासे के बाद मालिक पर लगा 10 लाख का जुरमाना

Send Push

चूरू के साहवा थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग ने एक ही नंबर से चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई की है। डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने साहवा बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान बस नंबर आरजे 49 पीए 5551 को रोका। जांच के दौरान बस स्टैंड के पीछे इसी नंबर की एक और बस खड़ी मिली। 

दोनों बसों पर 2016 से टैक्स बकाया था। इन बसों का संचालन साहवा से तारानगर रूट पर किया जा रहा था। बसों के इंजन और चेसिस नंबरों पर वेल्डिंग की गई थी। इससे यह पता नहीं चल सका कि बसें किस नंबर से रजिस्टर्ड हैं। आशंका है कि ये बसें या तो चोरी की हैं या फिर कबाड़ से खरीदकर उन पर नंबर लिखवाकर चलाई जा रही हैं। 

परिवहन विभाग ने बस मालिक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने राजस्व हानि पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। दोनों बसों को जब्त कर डीटीओ कार्यालय में खड़ा कराया गया है। इसी नंबर से चल रही तीसरी बस की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर रोबिन सिंह की ओर से एक ही नंबर से चल रही बसों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है।

Loving Newspoint? Download the app now