मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक कॉमर्स कॉलेज में परीक्षा देने बाहर से आए नाबालिग छात्र से एक फैकल्टी मेंबर द्वारा पैंट खुलवाने और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। छात्र के परिजनों ने इस संबंध में भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। साथ ही कॉलेज डीन को भी शिकायत की है। शिकायत में बताया कि कॉलेज में परीक्षा चेकिंग के नाम पर एक सर मुझे केबिन में ले गए और सारे कपड़े उतारने को कहा।
जब मैंने मना किया तो उन्होंने चेकिंग के नाम पर मेरी पैंट खुलवाई। इसके बाद वे मुझे धमकाने लगे कि चेकिंग करने दो। नहीं तो नकल का आरोप लगाकर मेरा कॅरियर बर्बाद कर देंगे। छात्र ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि कपड़े उतारने के बाद वे मुझे गलत तरीके से छूने लगे और अश्लील हरकतें करने लगे। उन्होंने छात्र को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो कॅरियर बर्बाद कर देंगे। फैकल्टी की इस हरकत से नाबालिग बुरी तरह डर गया। दो दिन तक मानसिक तनाव में रहा। वहीं, घटना सामने आने के बाद कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
जब वह परीक्षा देने जाने से मना करने लगा तो अभिभावकों को शक हुआ
दरअसल, नाबालिग ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की है और सीए की तैयारी कर रहा है। कॉमर्स कॉलेज में 19 से 21 मई तक सीए फाउंडेशन की परीक्षा चल रही है। यह घटना पहले दिन यानी 19 मई की है, जब एक शिक्षक ने चेकिंग के नाम पर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कीं। दूसरे दिन यानी 20 मई को छात्र की परीक्षा में गैप था। इसलिए वह कॉलेज नहीं गया। तीसरे दिन यानी बुधवार को उसे दोबारा परीक्षा देने जाना था, लेकिन वह कॉलेज जाने से मना करने लगा। जब अभिभावकों ने उसकी हरकतें देखकर कारण पूछा तो उसने पूरी घटना बताई। जिसके बाद अभिभावकों ने कॉमर्स कॉलेज डीन को लिखित शिकायत की। साथ ही भूपालपुरा थाने में भी शिकायत दर्ज कराई।
डीन को भी की गई शिकायत
मामले में कॉलेज डीन बीएल वर्मा का कहना है कि छात्र के अभिभावकों ने मुझसे शिकायत की है। उन्होंने चेकिंग के बहाने की गई गलत हरकतों की अपनी कहानी बताई। संकाय कौन है, इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले पता चल जाएगा मोबाइल नंबर फ्रॉड तो नहीं, सरकार लाई नया टूल
भारत की सबसे रईस एक्ट्रेसेस वाला रौब दिखा गईं एश्वर्या, जेब में 862 करोड़ और पहनकर आईं 500 कैरेट के रूबी- हीरे
शिल्पा शिरोडकर ने दी राहत की खबर, कोरोना को हराकर बोलीं– “अब अच्छा महसूस कर रही हूं”
पंजाब में नशा मुक्ति अभियान, मंत्री-विधायक इन जगहों पर निकालेंगे यात्रा
बीकानेर में पीएम मोदी बोले, 'विकसित भारत बनाने के लिए देश में आधुनिक इंस्फ्रास्ट्रक्चर का महायज्ञ चल रहा है'