केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और वन मंत्री संजय शर्मा ने शनिवार को अलवर के बाला किला रोड स्थित करणी माता मंदिर के दर्शन किए। मंत्री सफारी की तरह खुली जिप्सी में बफर जोन में घूमे।इससे पहले करणी माता मंदिर, चक्रधारी हनुमान मंदिर और बाला किला तक राज्य सरकार द्वारा बनाई गई 7 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण किया गया। इस सड़क के लिए 170 लाख रुपए का बजट रखा गया है।
बाला किला क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा
शिलान्यास के बाद मंत्री यादव ने करणी माता मंदिर के दर्शन किए और चक्रधारी हनुमान तिराहा और बाला किला क्षेत्र में अन्य सड़क कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने बाला किला के आसपास बफर जोन और चक्रधारी हनुमान मंदिर के पीछे स्थित जय विलास महल का भी निरीक्षण किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं दी और बताया कि बाला किला क्षेत्र में बाघों के संरक्षण और संवर्धन पर चर्चा की गई है। आगे भी विकास होगा। बाला किला क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किया जाएगा।इस अवसर पर अलवर विधायक संजय शर्मा, कलेक्टर अर्तिका शुक्ला, सरिस्का रेंजर शंकर सिंह शेखावत, सरिस्का डीएफओ सहित कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रमों के बाद मंत्री यादव शहर में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।
You may also like
धूमधाम से भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मनाया पार्टी का 45वां स्थापना दिवस
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं, लाश उठवा लो…', हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिस का था ये रिएक्शन ⁃⁃
दूध और घी कई समस्याओं का है समाधान, ऐसे रात में दोनों मिलकर करें सेवन, सेहत को मिलेंगे ये फायदे ⁃⁃
नागरमोथा कई गुणों से भरपूर है, बुखार से लेकर इन रोगों को करें मिनटों में दूर ⁃⁃
साम्प्रदायिक सियासत से संवैधानिक सुधार को बंधक नहीं बनाया जा सकता: मुख्तार अब्बास नकवी