गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बुधवार से भगत की कोठी और दानापुर स्टेशन के बीच समर हॉलीडे वीकली स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। 16 स्लीपर कोच वाली यह ट्रेन 26 जून तक कुल 10 फेरे लगाएगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए ट्रेन संख्या 04813 और 04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल से भगत की कोठी से और 24 अप्रैल से दानापुर से शुरू होगा।
इस ट्रेन में 16 स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड एसएलआर समेत कुल 22 कोच होंगे। त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04813 भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (10 फेरे) 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5:20 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और गुरुवार को शाम 5:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी यात्रा पर, ट्रेन 04814 दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल (10 यात्राएं) 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से शाम 6:45 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. पर रुकेगी। -दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन।
You may also like
मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल समेत 53 पर 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज
पंजाब किंग्स को तगड़ा झटका, करोड़ों के स्टार ऑलराउंडर का IPL 2025 से बाहर होना लगभग तय!
कोर्ट ने मलाइका अरोड़ा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की चेतावनी दी
एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत के बाद कहा, ' पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा दिला कर रहेंगे'
पाकिस्तान ने लगातार सातवें दिन किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारत ने की जवाबी फायरिंग