अब जोधपुर, पाली, बालोतरा, जसोल और बिठूजा से छोड़े जा रहे रासायनिक पानी के लिए कच्छ के रण तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में पादरू में एक बैठक में इसकी घोषणा की है। 'जहरीले पानी को जड़ से खत्म किया जाए' अभियान में उठाए गए मुद्दे पर मुख्यमंत्री की मंजूरी से मारवाड़ के कपड़ा और स्टील उद्योग में खुशी की लहर है।
राजस्थान पत्रिका के अभियान में जोधपुर, पाली, बालोतरा, बिठूजा और जसोल में पर्याप्त ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने से लूणी नदी में छोड़े जा रहे पानी की स्थिति उजागर हुई। साथ ही पत्रिका ने समाधान भी दिया कि इसके लिए नाला बना दिया जाए तो यह पानी कच्छ के रण तक पहुंच सकता है। इस पानी का उपयोग वनरोपण, वानिकी कार्य, छोटे ट्रीटमेंट प्लांट लगाने में किया जाए तो न केवल लूणी क्षेत्र की प्रदूषण समस्या हल होगी, बल्कि यह क्षेत्र के प्रदूषण को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
सीएम ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री ने पादरू गांव में एक सभा में यह घोषणा कर पत्रिका के अभियान को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि जोधपुर, पाली से कच्छ तक पाइप लाइन बिछाकर प्रदूषित पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। इससे प्रदूषण की समस्या का समाधान होगा। यह अभियान राजस्थान पत्रिका ने चलाया था। इसके लिए पत्रिका का बहुत-बहुत आभार। लघु उद्योग भारती ने यह प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इससे न केवल व्यापारियों का हित होगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी हल होंगी।
You may also like
कोटा में युवक को रील बनाने का शौक पड़ा भारी! 100 फीट की ऊँचाई से गिरकर दर्दनाक मौत, जाने कहां हुआ भयानक हादसा ?
Prasidh Krishna को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, ENG vs IND 3rd Test में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा
सिनेजीवन: 'प्लास्टिक मुक्त जुलाई' मुहिम दिया मिर्जा को आई पसंद और जानिए वाणी कपूर की बेबाक राय
'आप मंत्री हैं राजा नहीं..संवैधानिक पद पर हैं सिंहासन पर नहीं...': अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू पर क्यों भड़के ओवैसी
महेश भट्ट ने गुरु दत्त की विरासत पर की चर्चा