अलवर में एक बार फिर कुत्तों ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। ट्यूशन से लौट रही 12 साल की बच्ची को करीब डेढ़ मिनट तक कुत्तों ने नोचते रहे। बच्ची का एक कान पूरा खा गए और दूसरे कान को आधा काट लिया। बच्ची के शरीर पर कुत्तों के काटने के 50 से ज्यादा निशान मिले हैं, जबकि उसके शरीर पर करीब 70 टांके लगे हैं। मासूम बच्ची की हालत देखकर डॉक्टर ने भी कहा कि यह खौफनाक मामला है। घटना अलवर के बागर तिराहा थाना क्षेत्र के मीना पुरा गांव में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई।
बच्ची की मां कांता देवी ने बताया कि मेरी बेटी कक्षा 6 में पढ़ती है। वह स्कूल के बाद ट्यूशन गई थी। शाम पांच बजे ट्यूशन से घर लौट रही थी। घर से करीब एक किलोमीटर पहले खेत के पास 7 से 8 कुत्तों ने उसे घेर लिया और नोचने लगे। उन्होंने मासूम बच्ची के शरीर को कई जगह नोच डाला, जिससे वह लहूलुहान हो गई। हम खेत में काम कर रहे थे। मासूम बच्ची की चीख सुनकर हम उसे बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक कुत्ते बच्ची को 50 से ज्यादा जगह नोच चुके थे।
डॉक्टर बोले- 70 से ज्यादा टांके लगे
अलवर जिला अस्पताल के डॉ. विवेक सैनी ने बताया- उनकी नजर में कुत्तों के इतने गंभीर काटने का यह पहला मामला है। बच्ची के शरीर पर 50 से ज्यादा घाव हैं। मुंह, पीठ, जांघ और कमर के निचले हिस्से पर ज्यादा घाव हैं। मोटे तौर पर 18 से ज्यादा जगह टांके लगे हैं। पूरे शरीर पर अलग-अलग जगहों पर 70 से ज्यादा टांके लगे हैं। बच्ची को ठीक होने में 6 महीने लगेंगे।
You may also like
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का दावा, कहा- 'भारत अगले 24 घंटों में कर सकता है अटैक'
अक्षय तृतीया पर रिलीज हुई थीं ये बॉलीवुड फिल्में, एक ने तो धराशायी किए कई रिकॉर्ड्स
सेंधा नमक के 5 गजब फायदे जो बदल देंगे आपकी सेहत!
अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी महिला, बहू ने भी किया फुल सपोर्ट, परिवार में खुशी का माहौल 〥
इन राशियों की किस्मत में लग जायेंगे चार चांद, मन मुताबिक हर मनोकामना होगी अब पूरी