जयपुर के सांगानेर में रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा प्रताप नगर स्थित दहलावास बालाजी से त्रिपोलिया हनुमान जी के मंदिर तक जाएगी।भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, उपाध्यक्ष नवरतन नारायणिया और सांगानेर विधानसभा प्रभारी प्रकाश तिवारी ने शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया।
इस अवसर पर अमित गोयल ने राम नाम की महिमा का बखान किया।उन्होंने कहा कि भगवान राम सभी के हृदय में विराजमान हैं। गोयल ने सभी से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
शोभायात्रा का मार्ग दहलावास बालाजी से शुरू होकर सेक्टर 8 बाजार, श्योपुर रोड और मेन टोंक रोड होते हुए सांगानेर थाने से त्रिपोलिया हनुमान मंदिर तक जाएगा। रास्ते में कॉलोनीवासी और व्यापारी वर्ग शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत करेंगे।पड़ावों पर विभिन्न अखाड़ों द्वारा प्रदर्शन दिए जाएंगे। समिति के रविंद्र शर्मा ने बताया कि यह पारंपरिक शोभायात्रा कई वर्षों से निकाली जाती रही है।
You may also like
लहसुन छीलने का ऐसा तरीका पहले नहीं देखा होगा, एक बार में ही निकल जाएंगे सारे छिलके ⁃⁃
चहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए बेस्ट है कटोरी वैक्स', जाने इसे घर बनाने और लगाने का तरीका ⁃⁃
Health Tips: रोज सुबह इस तरीके से पी लें किशमिश का पानी, वज़न हो जाएगा झट से कम ⁃⁃
जुड़वा बच्चों की संभावना बढ़ाने के उपाय
Periods होने पर महिलाएं न करें ये गलतियां, ऐसा करने से सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर ⁃⁃