Next Story
Newszop

राजस्थान में बेटियों की सुरक्षा पर खतरा! दिनदिहाड़े 22 वर्षीय छात्रा को बेहोश कर किया अपहरण, कंडक्टर ने ऐसे बचाई

Send Push

राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर नेमीचंद मावल ने साहस दिखाते हुए 22 वर्षीय युवती को अपहरणकर्ताओं से बचा लिया। नवलगढ़ पुल से युवती के अपहरण के बाद मानेसर स्टैंड पर उसकी आवाज सुनकर कंडक्टर ने सूझबूझ दिखाई। इससे युवती बदमाशों के चंगुल से बच गई। घटना शुक्रवार की है, जब सुबह 10 बजे 22 वर्षीय युवती अपने गांव पिपराली जाने के लिए सीकर के व्यस्त इलाके नवलगढ़ पुल पर खड़ी थी। तभी स्कॉर्पियो सवार तीन बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उसका अपहरण कर लिया। बदमाश उसे बेहोश कर दिल्ली की ओर ले गए।

मानेसर स्टैंड पर रुके बदमाश, युवती को होश आया
बदमाश शाम 4:20 बजे दिल्ली हाईवे पर मानेसर स्टैंड पर चाय पीने लगे। इसी दौरान युवती को होश आ गया। सीकर डिपो की रोडवेज बस को देखकर वह चिल्लाने लगी। कंडक्टर नेमीचंद मावल ने तुरंत बस रुकवाई और हिम्मत दिखाते हुए छात्रा को बदमाशों की गाड़ी से उतारकर बस में बैठाया।

तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए
छात्रा की चीख-पुकार और भीड़ को देखकर तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। छात्रा बदहवास और डरी हुई थी। नेमीचंद ने तुरंत उसके परिजनों से संपर्क किया और उसे सुरक्षित पिपराली में उनके हवाले कर दिया। नेमीचंद मावल की सूझबूझ और हिम्मत की हर जगह तारीफ हो रही है।

परिजन बोले- हम नेमीचंद के आभारी हैं
छात्रा के परिजनों ने रोडवेज ड्राइवर और कंडक्टर का आभार जताया। उन्होंने कहा, "हमारी बेटी सुरक्षित घर लौट आई, यह नेमीचंद की बहादुरी की वजह से संभव हो पाया। हम उनके आभारी हैं।" साथ ही परिजनों ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।

Loving Newspoint? Download the app now