लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पुलवामा शहीद हेमराज मीना की बेटी की शादी में दहेज लेकर पहुंचे। बिरला ने शहीद की पत्नी मधुबाला से 6 साल पहले किया वादा पूरा किया और शहीद को याद कर भावुक हो गए। सांगोद में आयोजित समारोह में ओम बिरला ने सांगोद विधायक एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के साथ शहीद मधुबाला को दहेज का सामान पहनाया। बिरला ने मधुबाला को चुनरी ओढ़ाई और मधुबाला ने बिरला को तिलक लगाया और आरती उतारी। बिरला ने शहीद हेमराज की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। दहेज की रस्म के दौरान मधुबाला, बिरला और परिवार के सदस्य शहीद हेमराज को याद कर भावुक हो गए। 2019 के पुलवामा हमले में शहीद हेमराज की शहादत के बाद बिरला ने शहीद मधुबाला को हर सुख-दुख में भाई बनकर साथ देने का वादा किया था।
मधुबाला पिछले 6 सालों से राखी बांध रही हैं
पिछले 6 सालों से मधुबाला राखी के मौके पर स्पीकर ओम बिरला को राखी बांधने और तिलक लगाने की परंपरा निभा रही हैं। बिरला ने शहादत के बाद परिवार को संबल दिया। बिरला मधुबाला की बेटी की शादी में दहेज लेकर पहुंचे और अपना वादा निभाया। समारोह में मौजूद लोग इस रिश्ते को देखकर अभिभूत हो गए।
महात्मा फुले जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुए
बिरला नयापुरा स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और समानता के लिए उनके संघर्ष ने लोकतंत्र की दिशा तय की। बाबा साहब ने संविधान के जरिए अंतिम व्यक्ति तक अधिकार पहुंचाए।
स्पीकर ने कहा कि महात्मा फुले ने शिक्षा को सामाजिक बदलाव का माध्यम बनाया और असमानता के खिलाफ लड़ाई लड़ी, यह आज भी प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा, "वंचित वर्ग के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनका लाभ हर गांव और हर परिवार तक पहुंचना चाहिए। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब अधिकार, शिक्षा और स्वावलंबन समाज के हर कोने तक पहुंचे।" उन्होंने इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने की जरूरत पर बल दिया।
You may also like
पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने 'हिमाचल प्रदेश दिवस' की दी शुभकामनाएं
आईपीएल 2025 : बेस्ट फिटनेस में न होने के बावजूद धोनी ने हिम्मत नहीं हारी- बांगर
उत्तर प्रदेश : मोदीनगर में 11 साल की बच्ची के साथ ठेले वाले की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी
Skip Swift, Choose Maruti Wagon R: A Feature-Packed Hatchback at a Budget-Friendly Price
iQOO Z10 Full Review: Power-Packed Battery Meets Stylish Design — But Is It Worth It?