जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। जयपुर यार्ड में एयर कॉन्कोर्स फेज 1 व 2 के कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। गाड़ी संख्या 51973 मथुरा-जयपुर रेलसेवा 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी। यह केवल खातीपुरा तक ही संचालित होगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 51974 जयपुर-मथुरा रेलसेवा 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 12403/20403 प्रयागराज-लालगढ़ रेलसेवा 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी। यह केवल खातीपुरा तक ही संचालित होगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 12404/20404 लालगढ़-प्रयागराज 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 फेरे) लालगढ़ के बजाय खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेल सेवा लालगढ़-खातीपुरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी 2, 3, 6, 9, 10 और 11 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। कनकपुरा स्टेशन पर इसे 10 मिनट के लिए रोका जाएगा।
You may also like
Bihar: अवैध आधार कार्ड निर्माण का अड्डा बना सीतामढ़ी, वर्षों से चल रहा फर्जीवाड़ा, लैपटॉप के साथ दो गिरफ्तार
सुसाइड से एक दिन पहले हाथों में मेहंदी और 'सैयारा' गाना... इंस्टाग्राम वीडियो में सौम्या ने सीएम योगी से लगाई थी गुहार
पहलगाम में जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था लेकिन... भारत और पाकिस्तान के मैच से सौरव गांगुली क्या बोले?
महाराष्ट्र में फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़: बिना डिग्री के चलाता था क्लिनिक
आईटीबीपी ने ग्रुप डी के पहले मैच में पुरुषों की कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार को हराया