जयपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर 2 साल तक ट्रेनिंग करने वाले मूली उर्फ मोना बुगालिया को राजस्थान के सीकर जिले से गिरफ्तार किया है। मोना बुगालिया पिछले कुछ समय से फरार चल रहा था।
कमरे से 7 लाख रुपए नकद मिले थे
वर्ष 2023 में जयपुर शास्त्री नगर पुलिस को उसके खिलाफ शिकायत मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मोना के खिलाफ सबूत जुटाए। पुलिस ने जब मोना के किराए के कमरे की तलाशी ली तो वहां से 7 लाख रुपए, 3 अलग-अलग वर्दी, आरपीए इंटरनल एग्जाम के पेपर और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।
नागौर की रहने वाली है मोना
नागौर के निंबा के बास की रहने वाली मोना बुगालिया उर्फ मूली। उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं। उसने फर्जी तरीके से पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ली है। वह सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जब वह परीक्षा पास नहीं कर पाई तो 3 साल बाद जब रिजल्ट आया तो उसने सोशल मीडिया पर खबर फैला दी कि उसका सब-इंस्पेक्टर पद पर चयन हो गया है।
उसने खुद को आईबी की सब-इंस्पेक्टर बताया
वह ज्यादातर समय वर्दी में आरपीए कैंपस में ही रहती थी। वह थाना प्रभारियों को यह बताकर ट्रेनिंग कर रही थी कि वह पिछले बैच की अभ्यर्थी है। मोना को पता था कि अकादमी में कई बैच के सब-इंस्पेक्टर ट्रेनिंग कर रहे हैं। इसी भ्रम का फायदा वह उठाती रही। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोना ने और कितने लोगों को ठगा है और उसके पीछे कौन-कौन लोग हैं।
You may also like
IND vs ENG: भारत की पहली पारी में 587 रन के बाद ब्रूक और स्मिथ की साझेदारी से इंग्लैंड ने तीसरे दिन पहले सत्र में की वापसी
इंद्रधनुष का रहस्य: क्या है इसके पीछे का विज्ञान?
बिजली की नहीं बिल की मार! जयपुर डिस्कॉम की उधारी पॉलिसी से बढ़ रहा उपभोक्ताओं का बोझ, 600 रुपये तक ज्यादा देना पड़ रहा बिल
यूपी में निवेश की बड़ी पहल, 'चाइना+1' रणनीति से उत्तर प्रदेश बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब
प्रसूता को पीठ पर लादकर पार कराई नदी, 1.5 KM दूर पहुंचाया अस्पताल, भीषण बारिश में महिला ने दिखाया गजब जज्बा