कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स मैदान में बीती रात टॉस के दौरान डैनी मॉरीसन ने शुभमन गिल से शादी के बारे में सवाल पूछा. इसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई.
लेकिन उसकी चर्चा हम बाद में करेंगे.
क्योंकि कुछ ही देर में जब शुभमन पिच पर उतरे तो यह चर्चा उनकी बैटिंग से होते हुए उनकी पहली टीम केकेआर से जुड़ी कहानी पर आ गई.
चर्चा इस पर हो रही थी कि कैसे केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं करके एक बड़े खिलाड़ी को अपने साथ रखने का मौक़ा गंवा दिया. ये बात आईपीएल 2022 से पहले की है.
तब आईपीएल में दो नई फ़्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स जोड़ी गई थीं.
तब दो साल तक केकेआर के लिए खेल चुके गिल को कोलकाता ने रिटेन नहीं किया था और गुजरात टाइटंस ने इस मौक़े को लपकने में कोई ग़लती नहीं की.
आईपीएल 2018 से पहले केकेआर ने गिल को 1.80 करोड़ रुपये में शामिल किया था तो गुजरात ने आईपीएल 2022 के लिए उन्हें आठ करोड़ में साइन किया था.
उसी साल गुजरात टाइटंस आईपीएल की चैंपियन भी बनी और गिल तबसे न केवल इस टीम के बल्कि टीम इंडिया के भी अहम हिस्सा रहे हैं.
हार्दिक के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद से वो टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
2023 में गिल ने चार शतकों समेत आईपीएल में रिकॉर्ड 890 रन बनाए. वे गुजरात के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. तो वहीं आज भी कोलकाता की ओर से स्कोर करने वाले टॉप आठ बल्लेबाज़ों में उनका नाम शुमार है.
सोशल मीडिया पर चर्चा इस बात की भी हो रही है कि कैसे उनकी जगह पर वेंकटेश अय्यर को टीम में रिटेन किया गया था. यहां तक कि इस साल वेंकटेश को 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी रक़म के साथ टीम में जगह दी गई है.
जबकि इतनी बड़ी रक़म के साथ उनके बल्ले से अब तक कुल 135 रन निकले हैं.
चर्चा इसकी भी हो रही है कि रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों को भी बहुत बड़ी रक़म के साथ टीम में रखा गया लेकिन वो भी अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं.
दूसरी तरफ गिल को गुजरात ने महज 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है जो टीम को पहले पायदान पर पहुंचा कर उसकी पूरी क़ीमत भी चुका रहे हैं.
गिल को अपने पुराने होमग्राउंड से शुरू से ही विशेष लगाव रहा है. बीती रात उन्होंने इसे एक और पायदान ऊपर उठाते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया.
हालांकि शुभमन आईपीएल में दूसरी बार नर्वस 90 का शिकार हुए लेकिन इससे पहले उन्होंने ईडन गार्डन्स पर 500 रन पूरे किए और आईपीएल में 3500 रन पूरा करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बने.

आईपीएल के इस सीज़न में गुजरात की तरफ़ से केवल शुभमन गिल ही नहीं बल्कि उसके शीर्ष तीन बल्लेबाज़ बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं और साथ ही गेंदबाज़ों का प्रदर्शन भी बहुत दमदार रहा है.
उनकी सम्मिलित पारी इस मुक़ाबले में भी दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर साबित हुई.
गिल-सुदर्शन ने दूसरी बार शतकीय साझेदारी से शुरुआत की. गिल ने 90 तो सुदर्शन ने 52 रन बनाए.
आईपीएल के इस सीज़न की यह सुपरहिट जोड़ी अब तक आठ मैचों में 448 रनों की साझेदारी कर चुकी है. कप्तान गिल, सुदर्शन, बटलर अब तक 11 अर्धशतक जमा चुके हैं.
सीज़न में कुल 417 रन बना चुके साई सुदर्शन हर पारी के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम कर रहे हैं. बटलर भी (356 रन) इस रेस में तीसरे और कप्तान गिल (305 रन) सातवें पायदान पर हैं.
वहीं गेंदबाज़ी में 16 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 पर प्रसिद्ध कृष्णा चल रहे हैं. कृष्णा, मोहम्मद सिराज (12) और साई किशोर (12) कुल 40 विकेटें ले चुके हैं.
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ़ की रेस में लगातार पिछड़ता जा रहा है.
इस मुक़ाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीत कर पहले गुजरात को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. जो पिच को पढ़ने में उनकी सबसे बड़ी चूक साबित हुई.
अपने स्पिनर्स के बल पर कोलकाता ने अब तक 20 विकेट हासिल किए हैं लेकिन इस मुक़ाबले में उसकी स्पिन तिकड़ी (वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और मोइन अली) एक भी विकेट नहीं ले सकी.
मैच में गिल और सुदर्शन ने जिस तरह की शुरुआत दी थी उससे लगा था कि गुजरात टाइटंस की टीम 230 तक के स्कोर तक आसानी से पहुंच जाएगी लेकिन अंतिम ओवरों में कोलकाता के गेंदबाज़ों ने अच्छी वापसी की और गुजरात को 200 का स्कोर नहीं पार करने दिया.
कोलकाता की अच्छी बल्लेबाज़ी क्रम को देखते हुए एक टक्कर के मुक़ाबले की उम्मीद थी लेकिन सलामी जोड़ी एक बार फिर अच्छी शुरुआत देने से चूक गई. अब तक केकेआर की सलामी जोड़ी एक बार भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं निभा पाई है. साथ ही उसके बल्लेबाज़ों के बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे हैं.
इस सीज़न में अकेले बल्लेबाज़ी की कमान संभाले कप्तान रहाणे (50 रन) और इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतारे गए अंगकृष रघुवंशी (नाबाद 27 रन) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ 21 रन के आगे नहीं बढ़ सका.
कप्तान अजिंक्य रहाणे इस सीज़न में अकेले लड़ते दिख रहे हैं, जिन्होंने सबसे अधिक 271 रन बनाए हैं. उनके अलावा और किसी बल्लेबाज़ ने 200 का आंकड़ा भी पार नहीं किया है.
मैच के बाद केकेआर के कप्तान रहाणे ने कहा, "हमने गेंदबाज़ी अच्छी की क्योंकि उन्होंने 200 रन नहीं बनने दिए लेकिन बल्लेबाज़ी में हम पिछड़ गए."
सच तो यह है कि केकेआर की टीम यहां से आगे प्लेऑफ़ की रेस में पिछड़ती दिखती है.
तो लौटते हैं टॉस के दौरान शुभमन गिल से पूछे सवाल पर.
टॉस के वक्त डेनी मॉरिसन ने शुभमन गिल से पूछा - आप बहुत बढ़िया दिख रहे हैं. क्या भविष्य में शादी का इरादा है? जल्दी शादी कर रहे हो क्या?
शुभमन गिल ने मुख़्तसर सा जवाब दिया, 'नहीं, ऐसा कुछ नहीं है.'
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
भारतीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल दो दिवसीय नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंचे
बेंगलुरु में विंग कमांडर की मारपीट वाले मामले में आया मोड़, नए वीडियो से पलटी कहानी
ऑल-टाइम हाई पर सोना, पहली बार 1,00,000 रुपये पहुंची कीमत
फ्रांस की अनियास लुइस बनी उत्तराखंड की दुल्हन, प्रेम कहानी का हुआ अंत
जेल से बाहर आते ही गर्लफ्रेंड को बुलाया जंगल, फिर दोनों ने किया कुछ ऐसा हो गया लव स्टोरी का दी एंड ι