पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ इस हफ़्ते बेलारूस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गए हुए थे. इस दौरान पाकिस्तान और बेलारूस के बीच कई अहम समझौते हुए.
लेकिन, शहबाज़ शरीफ़ के इस दौरे की चर्चा इन समझौतों की बजाय किन्हीं और कारणों से हो रही है.
दरअसल, इस आधिकारिक दौरे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ उनका पूरा परिवार गया हुआ था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको शहबाज़ शरीफ़ के पूरे परिवार से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस पर पाकिस्तान के लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

अपने दो दिवसीय आधिकारिक दौरे में बेलारूस पहुंचे शहबाज़ शरीफ़ अपने साथ पूरा परिवार लेकर गए थे.
इस दौरे में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़, उनकी बेटी और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ के साथ मरियम के भाई, उनकी बेटी भी गई हुई थीं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको इन सभी से मुलाक़ात करते दिख रहे हैं.
हालांकि, शहबाज़ शरीफ़ के साथ उनके मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य भी गए हुए थे.
पाकिस्तान के अख़बार 'द डॉन' के मुताबिक़, पाकिस्तान के डेलीगेशन में उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तारड़, वाणिज्य मंत्री जाम कमाल ख़ान, संचार मंत्री अब्दुल अलीम ख़ान और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फ़ातमी भी शामिल थे.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?की शुरुआत में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ बेलारूस के राष्ट्रपति से गले मिलते हैं.
इस दौरान नवाज़ शरीफ़ कहते हैं, "मेरे सबसे प्रिय दोस्त, आपको देखकर बहुत खुशी हुई. मैं यहां दोबारा आकर बहुत खुश हूं."
इसके बाद अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और मरियम नवाज़ से मिलते हैं.
मरियम नवाज़ लुकाशेंको से अपने भाई को मिलाती हैं. इस दौरान नवाज़ शरीफ़ उनका परिचय देते हुए कहते हैं, "ये मेरा छोटा बेटा."
इसके बाद मरियम नवाज़ अपनी बेटी से बेलारूस के राष्ट्रपति को मिलाती हैं कहती हैं, "मेरी बेटी."
इस बीच नवाज़ शरीफ़ बेलारूस के राष्ट्रपति से कहते हैं, "यह पहला देश है जहां हम सब साथ में आए हैं."
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के आधिकारिक बेलारूस दौरे को पाकिस्तानी लोग 'पारिवारिक दौरा' कहकर ट्रोल कर रहे हैं.
पाकिस्तान की पत्रकार एलिना शिगरी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए , "नवाज़ शरीफ़ ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको का अभिवादन किया. इससे कई लोगों को इस दौरे की कूटनीतिक प्रासंगिकता और महत्व पर आश्चर्य हुआ है."
एलिना ने आगे लिखा, "फ़ैमिली लिमिटेड गवर्नमेंट."
शहबाज़ शरीफ़ के इस दौरे की आलोचना विपक्षी पार्टी भी कर रही है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के सदस्य एरम जाफ़री ने भी शहबाज़ शरीफ़ के परिवार और बेलारूस के राष्ट्रपति की मुलाक़ात का वीडियो एक्स पर शेयर किया है.
उन्होंने , "ये मैं हूं, ये मेरे भाई हैं, ये मेरी बेटी के चाचा हैं, ये मेरी बेटी है और पीछे खड़ा मेरी बेटी का भाई है."
एरम जाफ़री ने आगे लिखा, "यह मेरा बेटा है, और यह मेरी बेटी की बेटी है, यह मेरी नवासी है और हम बेलारूस के आधिकारिक दौरे पर हैं."
पीटीआई लंदन की पूर्व महिला सचिव अनिला बट ने भी शहबाज़ शरीफ़ के दौरे की आलोचना की.
उन्होंने एक्स पर , "पूरा शरीफ़ परिवार बेलारूस के दौरे पर है. सभी स्वस्थ भी हैं. बेलारूस के राष्ट्रपति ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और वे "शरीफ़" के करीबी दोस्त भी हैं."
एक अन्य सोशल मीडिय यूज़र मिर्ज़ा शहज़ाद अकबर ने शरीफ़ परिवार को ट्रोल करते हुए , "ऐसा लगता है कि दोनों भाई (शहबाज़ शरीफ़ और नवाज़ शरीफ़) नया खाता खोलने के लिए बेलारूस गए हैं."
हालांकि, कुछ लोग इस दौरे को सकारात्मक तौर पर भी ले रहे हैं और तारीफ़ कर रहे हैं.
शमा जुनेजो नाम की एक सोशल मीडिया यूज़र ने इस दौरे की तारीफ़ की और इसे कूटनीतिक तौर पर एक उपलब्धि बताई.
उन्होंने , "प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का बेलारूस दौरा महज़ एक सामान्य दौरा नहीं है. बेलारूस ने पहले भी पूर्व-पश्चिम गतिरोधों में चुपचाप मध्यस्थ की भूमिका निभाई है."
शमा जुनेजो ने कहा, "पाकिस्तान के तटस्थ रुख़ और रणनीतिक भूगोल को देखते हुए चौंके ना, क्योंकि शायद शहबाज़ शरीफ़ की कूटनीति के तहत इस्लामाबाद को भविष्य के शांति स्थापना स्थल के रूप में पेश किया जा रहा हो."
पत्रकार आमिर सईद अब्बासी ने भी दोनों देशों के नेताओं की मुलाक़ात का वीडियो शेयर किया है.
अब्बासी ने , "पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ के अध्यक्ष नवाज़ शरीफ़ और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ बेलारूस के राष्ट्रपति के रात्रिभोज में शामिल हुए."

पाकिस्तान के अख़बार , शहबाज़ शरीफ़ के बेलारूस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए.
अख़बार ने एसोसिएटेड प्रेस ऑफ़ पाकिस्तान (एपीपी) के हवाले से लिखा, "दोनों देशों के बीच रक्षा, वाणिज्य और पर्यावरण संरक्षण समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से कई समझौते और एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) साइन हुए हैं."
द डॉन के मुताबिक़, "प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार को कहा कि बेलारूस ने पाकिस्तान के राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में योगदान देने के लिए एक लाख पचास हज़ार से अधिक पाकिस्तानी युवाओं और उच्च कुशल श्रमिकों को बेलारूस आमंत्रित करने का प्रस्ताव दिया है."
पाकिस्तान और बेलारूस की सरकारों ने रिएडमिशन समझौता, रक्षा मंत्रालयों के बीच समझौता और दोनों देशों के आंतरिक मंत्रालयों के बीच सहयोग को लेकर भी एक समझौता किया.
दोनों देशों के बीच सैन्य तकनीकी सहयोग को लेकर एक रोडमैप पर भी सहमति बनी. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, डाक सेवाओं, व्यापार समर्थन, व्यापार विकास और व्यापार निकायों के बीच सहयोग को लेकर भी समझौते हुए.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
हाफिज सईद ने लिखी पहलगाम हमले की स्क्रिप्ट? घाटी में हुए अटैक से मिला लिंक!….
Poco F7 Tipped for Global Launch by May-End, Indian Debut Expected Soon After: Key Features Leaked
शुक्रवार के दिन बन रहा ऐसा शुभ योग, हर तरफ से आएगा धन ही धन, ये राशि के लोग रोड़पति से बन जायेंगे लखपति
पानीपत के नौल्था में मलेरिया रोकथाम को निकाली जागरूकता रैली
पलवल : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की आमजन से शांति बनाए रखने की अपील