रांची, 14 मई (हि.स.)।
प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित पुंदाग स्थित सुप्रसिद्ध राधा- कृष्ण मंदिर में गर्मी को देखते हुए मंदिर की समय सारणी परिवर्तन किया गया है। प्रबंधन कमेटी ने बुधवार को बताया कि सोमवार से शनिवार तक मंदिर का पट खुलने का समय प्रतिदिन प्रातः 5.30 बजे होगा। वहीं मंदिर के पट बंद होने का समय दोपहर 12.30 बजे रहेगा। मंदिर का पट पुनः शाम चार बजे खोला जाएगा और रात्रि नौ पुन: बजे बंद होगा।शाम 6.30 बजे से होगी आरती भगवान श्री कृष्ण की आरती का समय प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे से शाम सात बजे तक निर्धारित किया गया है। वहीं रविवार को मंदिर का पट प्रातः 5.30 बजे से दोपहर एक बजे तक खुला रहेगा और दापेहर तीन बजे से रात्रि नौ बजे तक खुला रहेगा। प्रणामी ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि मंदिर कमिटी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से अन्नपूर्णा महाप्रसाद भंडारा और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak
The post appeared first on .
You may also like
बांग्लादेश में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की 'अवैध संपत्तियों' की जांच शुरू
IPL 2025: यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पचास से रच डाला इतिहास, विराट कोहली के महारिकॉर्ड की बराबरी की
कांग्रेसी सांसद गौरव गोगोई के पाकिस्तान का दौरे को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया संदिग्घ, कहा- हमारे पास है सबूत...
NYT Connections: आज के पहेली के लिए सुझाव और उत्तर
नेहल-शशांक की आतिशी बल्लेबाज़ी और हरप्रीत की फिरकी, पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में बनाई मज़बूत पकड़