Next Story
Newszop

शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!

Send Push

उत्तर प्रदेश के संभल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अपनी सुहागरात पर दूल्हा सो गया और उसकी आंख रात के 12 बजे खुली. जब वह बिस्तर से उठा तो रोते-रोते कमरे से बाहर निकला और घरवालों से बोला मेरी दुल्हन नहीं है. यह सुन हर कोई हक्का-बक्का रह गया. आइए जानते हैं आखिर दुल्हन कहा चली गई, जिसके लिए दूल्हा तड़प-तड़पकर रो रहा था.

सुहागरात की नाइट दुल्हन गायब नहीं हुई बल्कि भागी है, वह ‘लुटेरी दुल्हन’ थी, जो शादी के 24 घंटे बाद गायब हो गई. इतना ही नहीं वह अपने साथ जेवर और नकदी भी ले उड़ी. मामला बनियाठेर थाना क्षेत्र के अशोकनगर का बताया जा रहा है. जहां सुनील कुमार नामक एक युवक पुलिस स्टेशन पहुंचा और शिकायत में बताया कि आज से 1 महीने पहले मैंने अपने छोटे भाई अरविंद की धूमधाम से शादी करवाई थी. दुल्हन नैनीताल की रहने वाली थी. दुल्हन का नाम राधिका था.

शादी का यह रिश्ता हल्द्वानी के रहने वाले मनोज और नैनीताल के लक्की नाम के दो लोगों ने तय करवाया था. दूल्हे के परिवार से इन दोनों ने 1 लाख 20 हजार रुपए मांगे और कहा कि दुल्हन की मां की तबीयत खराब है, जल्द शादी करनी होगी. शादी में लड़की की भाभी पूजा भी थी. शादी बाद राधिका की विदा कराकर उसे अशोकनगर (अरविंद के घर) लाया गया. वहीं शादी के अगले ही दिन, 12 जुलाई की आधी रात राधिका घर से सोना-चांदी और गहने साथ में करीब 24 हजार रुपए नकद लेकर भाग गई.

जब दूल्हा और परिवार को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने राधिका और उसके रिश्तेदारों से संपर्क किया, मगर कोई जवाब नहीं मिला. बनियाठेर थाना प्रभारी रमनपाल सिंह ने पूरे मामले को लेकर बताया कि शिकायत के आधार पर दुल्हन राधिका, मनोज, लक्की, पूजा, अक्षय सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Loving Newspoint? Download the app now