19 वर्षीय दिव्या देशमुख ने एफआईडीई महिला विश्व कप 2025 में सोमवार को हुए ऑल-इंडियन फाइनल में रैपिड टाई-ब्रेक में हमवतन कोनेरू हम्पी को 1.5-0.5 से हराकर शतरंज जगत को चौंका दिया।
सचिन तेंदुलकर ने 'एक्स' पर लिखा, "एक ऑल-इंडियन फ़ाइनल। एक ऐतिहासिक जीत। बधाई हो दिव्या देशमुख – भारत की पहली महिला विश्व कप चैंपियन और नई ग्रैंडमास्टर। कल के रोमांचक मुकाबले का क्रेडिट कोनेरू हम्पी को भी जाता है।"
शनिवार और रविवार को खेले गए क्लासिकल मुकाबले काफी रोमांचक रहे। पहले मैच में दिव्या ने सफेद मोहरों से शुरुआत करते हुए बेहतर स्थिति बना ली थी, लेकिन हम्पी ने खेल के अंत में बराबरी कर ली। दूसरे मैच में मुकाबला संतुलित रहा, हालांकि दिव्या ने माना कि उन्होंने बिना कारण खुद को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अंत तक डटी रहीं।
इन गेम्स ने दोनों खिलाड़ियों की रणनीतिक गहराई और मानसिक मजबूती को उजागर किया, जिसने रैपिड टाई-ब्रेक के लिए मंच तैयार किया। फैसला रैपिड टाई-ब्रेकर में हुआ, जहाँ दिव्या ने कमाल दिखा दिया। पहला रैपिड गेम बराबरी पर छूटा, लेकिन दूसरे में हम्पी समय के दबाव में चूक कर बैठीं और दिव्या ने उस मौके का फायदा उठाकर जीत दर्ज की।
शनिवार और रविवार को खेले गए क्लासिकल मुकाबले काफी रोमांचक रहे। पहले मैच में दिव्या ने सफेद मोहरों से शुरुआत करते हुए बेहतर स्थिति बना ली थी, लेकिन हम्पी ने खेल के अंत में बराबरी कर ली। दूसरे मैच में मुकाबला संतुलित रहा, हालांकि दिव्या ने माना कि उन्होंने बिना कारण खुद को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अंत तक डटी रहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreदिव्या की यह शानदार जीत यह साबित करती है कि भारत अब शतरंज की दुनिया में मजबूत दावेदार बन चुका है। इससे पहले पिछले साल डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर एफआईडीई विश्व चैंपियनशिप जीती थी, और भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया था।
Article Source: IANSYou may also like
सांप के बिल सेˈ लेकर तोता तक अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
जिंदगी प्यारी है तोˈ आज ही छोड़ दे गेहूं की रोटी वरना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार
महिला प्रेमी के साथ भागने के बाद बच्चों के साथ लौटी, पति ने उठाए गंभीर सवाल
इस मुस्लिम देश मेंˈ पिता अपनी ही बेटी से रचा लेता है शादी संबंध बनाने की भी मिलती है इजाजत
100 साल से भीˈ ज्यादा जिओगे बस ये खास उपाय कर लो पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा