आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार, 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
इसका मतलब है कि संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। खास बात ये है कि संजू सैमसन ने उंगली की सर्जरी के बाद पहली बार बतौर विकेटकीपर और कप्तान वापसी की है। उन्हें एनसीए से फिटनेस क्लीयरेंस मिला है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक बदलाव हुआ है ndash; तुषार देशपांडे चोट (निगल) के कारण इस मुकाबले में उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह टीम में युधवीर सिंह चरक को शामिल किया गया है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हेड-टू-हेड आंकड़े: IPL इतिहास में अब तक पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 28 मुकाबले हुए हैं। इसमें राजस्थान ने 16 और पंजाब ने 12 मुकाबले जीते हैं। IPL 2020 से अब तक हुए 9 मुकाबलों में राजस्थान ने 6 में जीत दर्ज की है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टॉइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सुर्यांश शेढगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। पंजाब किंग्स के इंपैक्ट सब: प्रियांश आर्य, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक, विष्णु विनोद और हरप्रीत बरार।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, युधवीर सिंह चरक, संदीप शर्मा।राजस्थानरॉयल्स के इंपैक्ट सब: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल।
You may also like
अगर आपको भी सफर में आती हैं बार-बार उल्टी तो एक बार जरूर पढ़े ये ख़बर, बंद हो जाएगी उल्टी ⁃⁃
क्या 50 की उम्र के बाद 'शारीरिक संबंध' बनाना होता है फायदेमंद? शोध में हुआ ये खुलासा ⁃⁃
चाउमीन खा रही थी लड़की, बाइक से आए लड़कों ने कर दिया ये काम, लड़की भी निकली दिमाग वाली
सब औजार होने के बावजूद भी हमारे बुजुर्ग प्याज को फोड़ कर ही क्यों खाते थे ⁃⁃
गिरफ्तारी के नियम तोड़ने वाले पुलिस अफसरों को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, दी सख्त हिदायत