Zimbabwe vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के कप्तान औऱ ऑलराउंडर वियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने रविवार (6 जुलाई) को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इस पारी के साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मुल्डर साउथ अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के 136 साल के टेस्ट इतिहास में उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ दो खिलाड़ियों ने ही किया था। 1913 में इंग्लैंड के खिलाफ हर्बी टेलर (नाबाद 109 रन) ने और 1955 में जैकी मैकग्ल्यू (नाबाद 104 रन) ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था।
बता दें कि केशव महाराज के चोटिल होने के चलते इस मुकाबले के लिए मुल्डर को इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। मुल्डर का मौजूदा सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा है, यहां खेले पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 147 रन बनाए थे।
South Africa batters to hit a century on captaincy debut in Tests. bull; 109 ndash; Herbie Taylor vs England, Durban (1913) bull; 104* ndash; Jackie McGlew vs England, Manchester (1955) bull; 100* ndash; Wiaan Mulder vs Zimbabwe, Bulawayo (2025)* All scored in his debut innings as a Captain pic.twitter.com/gtcBafTlMF
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) July 6, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की शुरूआत खराब रही और दोनों ओपनर 24 रन के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट गए । इसके बाद मुल्डर ने डेविड बेडिंगम के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 184 रनों की साझेदारी की। बेडिंगम ने 101 गेदों में 87 रन की पारी खेली
You may also like
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले वीकेंड में कमाए 35.25 करोड़
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी