चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार (11 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में अनचाहा रिकॉर्ड बना दिय़ा।
अश्विन ने 3 ओवर डाले जिसमें बिना कोई विकेट लिए 30 रन दिए। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर तीन छक्के लगे। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आईपीएल में गेंदबाजी में अभी तक 215 छक्के दिए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने चेन्नई टीम के अपने साथी स्पिनर रविंद्र जडेजा को पीछे छोड़ा।
Bowlers to concede most sixes in IPL: 229 - Chahal 222 - Chawla 215 - Ashwin 212 - Jadeja 183 - Mishra 175 - Narine 163 - Axar 155 - Bravo 149 - Umesh 148 - Bhuvi 146 - Unadkat 145 - Harbhajan#CSKvKKR
mdash; Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 11, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 9 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 10.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
You may also like
बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, आगामी चुनाव में मिलेगी जीत : मृत्युंजय तिवारी
बंगाल में घुसपैठियों को ममता सरकार का पूरा समर्थन : अजय आलोक
दिग्विजय सिंह को हिंदू त्योहारों से दिक्कत है तो पाकिस्तान चले जाएं : विश्वास सारंग
नसों में थक्का बनकर जमने लगा है खून? ये इशारे देने लगे शरीर तो तुरंत अस्पताल भागें‹
मिनटों में अपना EPF बैलेंस करें चेक! ये है आसानी से बैलेंस चेक करने के ती