कोलकाता नाइट राइजर्स के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान अंजिक्य रहाणे के पास गुरुवार (3 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रहाणे ने टी-20 में अभी तक खेले गए 274 मैच में 258 पारियों में 29.64 की औसत से 6937 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में वह 63 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
अभी तक विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
बता दें कि इस सीजन के पहले तीन मैच में रहणे ने क्रमश: 56 रन, 18 रन औऱ 11 रन की पारी खेली।
मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर है। टीम ने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक जीत हासिल की है औऱ नेट रनरेट -1.428 है।
You may also like
क्या वयस्कों के लिए ब्रेस्ट मिल्क पीना फ़ायदेमंद है?
IPL 2025: LSG vs MI, मैच-16, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
बदल गए जमीन की रजिस्ट्री के नियम, जल्दी से कर लीजिए चेक Property Registry Rules ﹘
आईपीएल 2025 : विलियमसन ने की सिराज की तारीफ, कहा- उनकी जोशीली और आक्रामक बॉलिंग ने बदला मैच
जोकीहाट पुलिस ने 219 लीटर अंग्रेजी शराब किया बरामद,दो गिरफ्तार