Zimbabwe vs New Zealand T20I: न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के पास शुक्रवार (18 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 4.30 बजे से शुरू होगा।
सोढ़ी अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 150 विकेट हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। सोढ़ी ने अभी तक इस फॉर्मेट में 125 मैच की 120 पारियों में 146 विकेट लिए हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज टिम साउदी के नाम है, जिन्होंने 164 विकेट लिए हैं। 161 विकेट के साथ अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर काबिज हैं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, जिन्होंने 149 विकेट लिए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां हुए सीरीज के कीवी टीम के अपने पहले मुकाबले में सोढ़ी ने 4 ओवर मे 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।
इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान टिम साउदी के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 126 मैच खेले हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 रन से जीत हासिल की। वहीं मेजबान जिम्बाब्वे को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग मैच में 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा।
You may also like
हर किरदार कुछ नया सबक देता है, इन दिनों मैं कार चलाना सीख रही: कनिका मान
बांद्रा पूर्व में दुमंजिला मकान ढहने से 12 लोग घायल, दो की हालत गंभीर
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौन सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए˚
वीर सिपाहियों की कलाई न रहे सूनी -छत्तीसगढ़ की बहनों ने भेजे रक्षासूत्र और लिखे पत्र
अज्ञात ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नई मूर्ति की स्थापना शुरू