जोश हेजलवुड 34, पैट कमिंस 32 और मिचेल स्टार्क एशेज के दौरान 36 साल के हो जाएंगे। टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर फोकस करने के लिए स्टार्क ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास से लिया है। अगले एशेज सीरीज तक स्टार्क 38 साल के हो जाएंगे। एक तेज गेंदबाज के लिए 38 साल की उम्र में टेस्ट खेलना हमेशा मुश्किल होता है। ऐसे में चर्चा है कि क्या आने वाली एशेज सीरीज ये तीनों तेज गेंदबाज एक साथ आखिरी बार खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की नई अंतर्राष्ट्रीय जर्सी के लांचिंग कार्यक्रम के मौके पर एसईएन से बात करते हुए हेजलवुड ने कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट अभी भी सभी को पसंद है। अगले दो सालों में कई टेस्ट मैच होने वाले हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का एक और चक्र है, इसलिए टेस्ट क्रिकेट में अभी भी बहुत कुछ रोमांचक है, सिर्फ एशेज ही नहीं, मुझे लगता है कि हमारे पास अभी कुछ और मैच बचे हैं।"
हेजलवुड, कमिंस या स्टार्क किसी की भी टीम में गैरमौजूदगी ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी को कमजोर करेगी।
ऑस्ट्रेलिया की नई अंतर्राष्ट्रीय जर्सी के लांचिंग कार्यक्रम के मौके पर एसईएन से बात करते हुए हेजलवुड ने कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट का फॉर्मेट अभी भी सभी को पसंद है। अगले दो सालों में कई टेस्ट मैच होने वाले हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का एक और चक्र है, इसलिए टेस्ट क्रिकेट में अभी भी बहुत कुछ रोमांचक है, सिर्फ एशेज ही नहीं, मुझे लगता है कि हमारे पास अभी कुछ और मैच बचे हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreस्टार्क ने 100 टेस्ट मैचों में 402 विकेट, हेजलवुड ने 76 टेस्ट में 295 और कमिंस ने 71 टेस्ट में 309 विकेट लिए हैं।
Article Source: IANSYou may also like
SBI CBO Result 2025: एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट घोषित, सीधे लिंक से करें डाउनलोड
वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे भारतीय खिलाड़ी का पहला वीडियो आया सामने, जानिए कौन है ये दिग्गज प्लेयर ?
घरवालों को देता नही था चव्वनी, औरत के` चक्कर में बूढे ने गंवाए 9 करोड़-जानकर पीट लेंगे सिर
क्रेडिट कार्ड का ज़्यादा इस्तेमाल आपके स्कोर को कर सकता है बर्बाद, जानिए इसका सोल्यूशन
Mulayam Singh की पुण्यतिथि पर सैफई में अखिलेश यादव ने की बड़ी घोषणा, वीडियो में देखे क्या बोले सपा चीफ ?