Next Story
Newszop

अनिल कुंबले, शेन वॉर्न को छोड़ा पीछे! हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

Send Push
image

हार्दिक पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला पांच विकेट हॉल झटका। उन्होंने निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, एडेन मार्करम, डेविड मिलर और आकाश दीप को आउट कर 5/36 का स्पेल डाला। इस प्रदर्शन के साथ वह आईपीएल इतिहास में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए। साथ ही, उन्होंने अनिल कुंबले, शेन वॉर्न और जेपी ड्यूमिनी जैसे दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 36 रन देकर 5 विकेट झटके और इतिहास रच दिया।

हार्दिक आईपीएल में कप्तान के तौर पर 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 3/17 था, जो उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान रहते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल में हासिल किया था।

इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने आते ही बड़ा झटका दिया और अपने पहले ही ओवर में निकोलस पूरन को आउट कर दिया। फिर अपने अगले ओवर में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 18वें ओवर में सेट बल्लेबाज एडेन मार्करम (53) का विकेट चटकाया। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने डेविड मिलर और आकाश दीप को लगातार दो गेंदों पर आउट कर 5 विकेट पूरे किए। हालांकि, हार्दिक की शानदार गेंदबाजी के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए।

आईपीएल में कप्तान के रूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े:

5/36 ndash; हार्दिक पांड्या vs LSG, लखनऊ, 2025 4/16 ndash; अनिल कुंबले vs DCH, जोहान्सबर्ग, 2009 4/16 ndash; अनिल कुंबले vs DCH, नवी मुंबई, 2010 4/17 ndash; जेपी डुमिनी vs SRH, विशाखापट्टनम, 2015 4/21 ndash; शेन वॉर्न vs DCH, नागपुर, 2010

हार्दिक ने इस प्रदर्शन से अनिल कुंबले, शेन वॉर्न और जेपी डुमिनी जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया।

Loving Newspoint? Download the app now