
आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। टॉस के बाद अय्यर ने कहा कि उनकी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहती है और आक्रामक क्रिकेट खेलने की सोच के साथ मैदान में उतरेगी। पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम किसी भी स्कोर का पीछा करने में सक्षम है। उन्होंने माना कि शुरुआत अच्छी नहीं रही है, लेकिन खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं और लय हासिल करने की कोशिश में हैं। हैदराबाद की टीम में एक बदलाव किया गया है ndash; ईशान मलिंगा को कामिन्दु मेंडिस की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यान्सेन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स के इंपैक्ट सब प्लेयर: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे और विशाक विजयकुमार और हरप्रीत बरार।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा
सनराइजर्स हैदराबाद के इंपैक्ट सब प्लेयर: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर और जयदेव उनादकट
You may also like
अब आम पर भी मंडरा रहा है ट्रंप के टैरिफ़ का खतरा
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता बनर्जी की अपील- क़ानून को हाथ में न लें
पोलियो वैक्सीन से इनकार करने के मामले में कराची सबसे आगे
हिंद महासागर क्षेत्र की शांति और सुरक्षा पर तंजानिया के साथ बातचीत
50 हजार नहीं, 1,30,000 रुपये के पार जाएगा सोना! भविष्यवाणी से मचा हडकंप….