United Arab Emirates vs Afghanistan T20I: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कप्तान और स्टार बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem T20I) के पास सोमवार (1 सितंबर) को अपगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज में रोहित शर्मा का एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।
वसीम अगर इस मैच में दो छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे। वसीम ने बतौर कप्तान अभी 53 पारियों में 104 छक्के जड़े हैं, वहीं रोहित के नाम 62 पारियों में 105 छक्के दर्ज हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा पिछले साल की इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के
105 - रोहित शर्मा (62 पारी)
104* - मुहम्मद वसीम (53 पारी)
86 - इयोन मॉर्गन (65 पारी)
82 - एरॉन फिंच (76 पारी)
79 - कडोवाकी-फ्लेमिंग
इसके अलावा अगर वह चार छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। वसीम ने अभी तक 79 पारियों में 170 छक्के जड़े हैं, वहीं गुप्टिल के नाम 118 पारी में 173 छक्के दर्ज है। 205 छक्कों के साथ रोहित इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में वसीम ने 33 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में यूएई को पाकिस्तान के हाथों 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
You may also like
20` साल बाद सपने में आए पिता कहा- मेरी कब्र सही करवा दो… बेटे ने खुदवाई तो देख हैरत में पड़े लोग
Astrology: सितंबर में सूर्य समेत 4 ग्रहों की चाल में होगा बदलाव; इन राशियों को मिलेंगे नौकरी के नए अवसर
Video Viral: बिजली गिरने का लाइव वीडियो हुआ वायरल, बच्चों को छूकर निकल गई मौत, वीडियो देख सहम जाएंगे आप भी...
युवक` को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट
OnePlus Pad 3 सबसे तेज प्रोसेसर के साथ 47999 रुपये में लॉन्च, 12140mAh बैटरी, 13.2 डिस्प्ले समेत कई दमदार फीचर्स