मोहम्मद शमी ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में शुरुआती झटका देकर एसआरएच को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और शमी से इस बार भी उनकी टीम को उम्मीद होगी। जीटी के कप्तान शुभमन गिल और जॉस बटलर के खिलाफ टी20 में शमी के प्रभावी आंकड़े हैं। शमी गिल को पांच पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं जबकि इस दौरान गिल उनके खिलाफ 114 के स्ट्राइक रेट से 41 रन ही बना पाए हैं। वहीं शमी 13 पारियों में तीन बार बटलर का शिकार कर चुके हैं जबकि बटलर ने उनके खिलाफ 134 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए हैं।
पावरप्ले में खराब प्रदर्शन एसआरएच की समस्या
एसआरएच का शीर्ष क्रम पहले मैच के बाद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इस सीजन अब तक एसआरएच पावरप्ले में सर्वाधिक 10 विकेट गंवाने वाली टीम है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी की औसत में पिछले सीजन की तुलना में गिरावट देखने को मिली है। हेड और अभिषेक की जोड़ी ने 49.9 की औसत से रन बनाए थे जबकि इस सीजन इस जोड़ी ने साथ में 18.8 की औसत से ही रन बनाए हैं। ऐसे में हेड और अभिषेक की जोड़ी को जल्द ही लय प्राप्त करनी होगी।
राशिद कर सकते हैं किशन और क्लासेन को परेशान
राशिद खान के पास हैदराबाद में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। एसआरएच के बल्लेबाजी क्रम का भार अब तक प्रमुख रूप से हेनरिक क्लासेन के कंधों पर ही रहा है, ऐसे में क्लासेन के खिलाफ जीटी राशिद का रुख कर सकती है। राशिद ने पांच टी20 पारियों में दो बार क्लासेन को अपना शिकार बना चुके हैं लेकिन क्लासेन ने इस दौरान राशिद के खिलाफ 149 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं। वहीं राशिद ने 10 टी20 पारियों में दो बार इशान किशन का शिकार किया है जबकि किशन ने इस दौरान राशिद के खिलाफ 119 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं। किशन ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
राशिद के खिलाफ खोई लय प्राप्त कर सकते हैं अभिषेक
राशिद खान के पास हैदराबाद में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। एसआरएच के बल्लेबाजी क्रम का भार अब तक प्रमुख रूप से हेनरिक क्लासेन के कंधों पर ही रहा है, ऐसे में क्लासेन के खिलाफ जीटी राशिद का रुख कर सकती है। राशिद ने पांच टी20 पारियों में दो बार क्लासेन को अपना शिकार बना चुके हैं लेकिन क्लासेन ने इस दौरान राशिद के खिलाफ 149 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं। वहीं राशिद ने 10 टी20 पारियों में दो बार इशान किशन का शिकार किया है जबकि किशन ने इस दौरान राशिद के खिलाफ 119 के स्ट्राइक रेट से 76 रन बनाए हैं। किशन ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS
You may also like
इस महिला के साथ एक दो नहीं जाने कितने लोगों ने मनाई सुहागरात, जानकर हिला जायेंगे….
06 अप्रैल को इन राशि वाले जातको को अपने ग्रहों मे मिल सकते है परिवर्तन,जरूर जानें
8 किलो वजन कम! महिला ने ये कैसे कर लिया? जानिए उनका टोटल डाइट प्लान‹ ⁃⁃
Ram Navmi पर श्रीराम की शोभायात्रा के चलते जयपुर में लागू हुई नयी ट्रैफिक व्यवस्था, निकलने से पहले फटाफट जान ले कौनसे रास्ते रहेंगे बंद ?
राम-राम नहीं करने पर दे दी गई दर्दनाक मौत? बिजनौर का ये मामला जानकर आप भी दंग रह जाएंगे ⁃⁃