RCB vs GT IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के पास बुधवार (2 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो आईपीएल में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो के नाम है, जिन्होंने 161 मैच की 158 पारियों में 183 विकेट लिए हैं।
वहीं भुवनेश्वर ने अभी तक 177 मैच की 177 पारियों में 182 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 205 विकेट
पीय़ूष चावला- 192 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 183 विकेट,
भुवनेश्वर कुमार-182 विकेट
अश्विन को पछाड़ने का मौका
इसके अलावा भुवनेश्वर अगर 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।
भुवनेश्वर ने अभी तक टी-20 में 311 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे युदवेंद्र चहल (364 विकेट), पीय़ूष चावला (319 विकेट) औऱ रविचंद्रन अश्विन (313 विकेट हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बता दें कि चोटिल होने के चलते भुवनेश्वर सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए दूसरे मैच में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में फिलहाल पहले नंबर पर हैं। बेंगलुरु का नेट रनरेट +2.266 है।
You may also like
IPL 2025: LSG के लिए ऋषभ पंत एक बड़ा Shock रहे हैं: हरभजन सिंह ने दिया हैरतअंगेज बयान
Best POCO Budget Gaming Smartphones in 2025 for Power-Packed Performance
Business idea: अब आपके दुकान में हमेशा लगी रहेगी लाइन. सिर्फ इस प्रोडक्ट के पोर्टफोलियो को करना होगा फॉलो ⌃⌃
IPL 2025: अंजिक्य रहाणे के पास इतिहास रचने का मौका, 63 रन बनाते ही T20 में बना लेंगे खास रिकॉर्ड
पंजाबी सिनेमा में पहली हॉरर थ्रिलर 'जॉम्बीलैंड' का पोस्टर रिलीज, जानिए कब होगी फिल्म की रिलीज