
मीडिया से बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'खेलों इंडिया' लाकर न सिर्फ खेलों को विशेष प्राथमिकता दी है बल्कि इससे फिटनेस के क्षेत्र में भी क्रांति आई है। हम फिट रहेंगे तभी देश फिट रहेगा।"
उन्होंने कहा, "एक मजबूत शरीर इंसान के लिए जरूरी है। माता-पिता को बच्चों को सिर्फ पढ़ने तक सीमित नहीं रखना चाहिए। उन्हें रोजाना कम से कम 2 घंटे खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। खेल उतना ही जरूरी है, जितनी पढ़ाई।"
मीडिया से बात करते हुए वेंकटेश प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'खेलों इंडिया' लाकर न सिर्फ खेलों को विशेष प्राथमिकता दी है बल्कि इससे फिटनेस के क्षेत्र में भी क्रांति आई है। हम फिट रहेंगे तभी देश फिट रहेगा।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेंकटेश प्रसाद भारतीय क्रिकेट के बड़े चेहरे रहे हैं। 1994 से लेकर 2001 के बीच वह भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे मैच खेले। टेस्ट मैचों में उन्होंने 96 विकेट लिए। 33 रन देकर 6 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं, वनडे में उन्होंने 196 विकेट लिए हैं। 27 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय टीम जब 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीती थी, उस समय वेंकटेश भारतीय कोचिंग टीम का हिस्सा थे।
Article Source: IANSYou may also like
सुबह गर्म पानी पीने के गजब के फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान!
नेक्स्ट जेन जीएसटी : पीएम मोदी के संबोधन के बाद निर्मला सीतारमण, अमित शाह और जेपी नड्डा ने साझा किए विचार
तिहाड़ जेल में बनी मकबूल बट्ट और अफजल गुरु की कब्र हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
डब्ल्यूटीए टूर : स्वियाटेक ने करियर का 25वां खिताब जीता
आईएमडी ने नवरात्रि पर गुजरात के छह जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट