India vs Australia ODI: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) और जोश इंग्लिस (Josh Inglis) भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) औऱ जोश फिलिप (Josh Philippe) को टीम में शामिल किया गया है। जाम्पा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, वहीं इंग्लिस अभी पिंडली की चोट से नहीं उभर पाए हैं। ऐसे में फिलिप पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच में विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे। फिलिप ने 2021 से कोई वनडे मैच नहीं खेलना है। एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच में भी इंग्लिस नहीं खेलेंगे, सिडनी में 25 अक्टूबर को होने वाले तीसरे औऱ आखिरी वनडे के लिए उनके फिट होने की उम्मीद है। हालांकि एलेक्स कैरी दूसरे वनडे में वापसी करेंगे, जो शेफील्ड शील्ड खेलने के चलते पहले मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। बता दें कि कुहनेमन ने पिछले तीन साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, उन्होंने अपने करियर में खेले गए सभी चार वनडे 2022 में श्रीलंका में खेले थे। वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लंबे समय से यात्रा कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ और पांच मैचों की टी-20 मैच की सीरीज़, साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में टी-20 और वनडे सीरीज औऱ हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज में वह टीम के साथ थे। लेकिन उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने को मिला,जुलाई में जमैका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच। ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर्स के सामने एशेज से पहले अपने तीनों फॉर्मैट्स में खेलने वाले खिलाड़ियों का संतुलन बनाए रखना एक नाजुक काम है। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर्थ और एडिलेड में होने वाले पहले दो वनडे मैचों में खेलेंगे, लेकिन 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे से बाहर रह सकते हैं ताकि वह 28 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाले एक शील्ड मैच में हिस्सा ले सकें। भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: Also Read: LIVE Cricket Score मिचेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेंसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़ाम्पा।
You may also like
मुंबई में टीआईएसएस के 12 से ज्यादा छात्रों पर मामला दर्ज, जीएन साईबाबा की बरसी पर कार्यक्रम आयोजित करने का आरोप
योगी का सरप्राइज: दीपावली से पहले UP कर्मचारियों को ₹1,022 करोड़ का बोनस
Dhruv Jurel ने तोड़ा Bhuvneshwar Kumar का बेहद ही अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के नंबर-1 खिलाड़ी
बलूचिस्तान में पाकिस्तानी हवाई हमलों ने ली 6 की जान, तीन घायल: मानवाधिकार संगठन
संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल बैठक 30 अक्टूबर से जबलपुर में