भारत के दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने एशिया कप 2025 के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। टी-20 फॉर्मेट में 9 सितंबर से शुरू होने वाले वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए रहाणे ने यह टीम चुनी और नए उप-कप्तान शुभमन गिल के और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना है। उन्होंने अपनी इस टीम में संजू सैमसन को मौका नहीं दिया है।
रहाणे ने नंबर 3 पर तिलक वर्मा और नंबर 4 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को रखा है। इसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को क्रमश: पांचवें और छठे नंबर के लिए चुना है।
गेंदबाजी में उन्होंने तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह औऱ अर्शदीप सिंह के लिए चुना है। वहीं स्पिन गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को जगह दी है। वह हर्षित राणा या वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक को चुनगें।
एशिया कप के लिए अंजिक्य रहाणे द्वारा चुनी गई भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा,अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह,कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती/हर्षित राणा।
You may also like
स्वर्णप्राशन संस्कार विधा बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर: डॉ. वंदना पाठक
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगीˈˈ उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा
गरीब एवं वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का सभी चिकित्सकों का दायित्व: जिलाधिकारी
एसडीपीओ के जांच में हुआ खुलासा: रजरप्पा पुलिस पर सीसीएल प्रबंधन लग रहा बेबुनियाद आरोप
मप्रः हर गांव में स्वच्छ पेयजल की स्थायी व्यवस्था वाली हो नलजल योजनाओं के संचालन की नीति